Begin typing your search...

भारत के हमले से हुई तबाही... जैश-ए-मोहम्मद के बाद लश्कर आतंकी ने पाकिस्तान के दावे की खोल दी पोल- VIDEO

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के झूठ की परतें खुलती जा रही हैं. पहले जैश-ए-मोहम्मद कमांडर ने बहावलपुर हमले की सच्चाई मानी और अब लश्कर-ए-तैयबा आतंकी क़ासिम ने स्वीकार किया कि भारतीय हमले में ध्वस्त हुआ मुरीदके मुख्यालय फिर से बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसने कहा, 'यह मस्जिद पहले से भी बड़ी बनेगी.' इस कबूलनामे ने पाकिस्तान सरकार और सेना की उस कहानी को बेनकाब कर दिया जिसमें कहा गया था कि ये ठिकाने अब सक्रिय नहीं हैं.

भारत के हमले से हुई तबाही... जैश-ए-मोहम्मद के बाद लश्कर आतंकी ने पाकिस्तान के दावे की खोल दी पोल- VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 19 Sept 2025 1:30 PM

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद लगातार नए-नए खुलासे हो रहे है. पहले जैश-ए-मोहम्मद कमांडर ने बहावलपुर हमले की सच्चाई कबूली और अब लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कमांडर क़ासिम ने मान लिया है कि भारतीय हमले में ध्वस्त हुआ लश्कर का मुरीदके मुख्यालय (मरकज़ तैयबा) फिर से बनाया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में क़ासिम ने यह भी कहा कि 'ईश्वर की कृपा से यह मस्जिद पहले से भी बड़ी बनाई जाएगी।” यह बयान पाकिस्तान के उन दावों पर बड़ा झटका है, जिसमें कहा गया था कि मुरीदके का भवन अब आतंकियों के काम में इस्तेमाल नहीं होता.

मुरीदके ठिकाने पर कबूलनामा

क़ासिम ने वीडियो में कहा कि 'मैं मुरीदके में मरकज़ तैयबा के खंडहरों पर खड़ा हूं, जिसे (भारत के) हमले में तबाह किया गया. यहां फिर से निर्माण कार्य जारी है और यह मस्जिद पहले से बड़ी होगी.' उसने माना कि यहां कई आतंकी और तलबा (छात्र) प्रशिक्षण पाकर तथाकथित 'फैज़' हासिल करते रहे.

पाकिस्तान सरकार और सेना पर आरोप

एक अन्य वीडियो में लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने दावा किया कि पाकिस्तान सरकार और सेना लश्कर को फिर से खड़ा करने के लिए धन मुहैया करा रही है. उसका कहना था कि मरकज़ तैयबा को फिर से बनाने के लिए सीधे मदद दी जा रही है. क़ासिम ने युवाओं से मुरीदके आकर 'दौरा-ए-सुफ्फा' नामक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. यह कोर्स धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ जिहादी गतिविधियों की ट्रेनिंग देने के लिए कुख्यात है.

ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई

7 मई को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके के 9 बड़े आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए थे. इनमें लश्कर का मुरीदके मुख्यालय, जैश का बहावलपुर कैंप और हिजबुल का सियालकोट ठिकाना शामिल था. भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि लश्कर चुपचाप अपने मुख्यालय को दोबारा खड़ा कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक इसे 5 फरवरी 2026 (कश्मीर सॉलिडेरिटी डे) पर उद्घाटन करने की योजना है, जब लश्कर हर साल अपना वार्षिक सम्मेलन करता है.

मसूद अज़हर परिवार पर हमला

इससे पहले जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने भी वीडियो में स्वीकार किया था कि बहावलपुर हमले में मसूद अज़हर का परिवार 'टुकड़ों में बंट गया' और यहां तक कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने मारे गए आतंकियों के जनाजों में अपने जनरल्स को भेजा था.

ऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख