Begin typing your search...

दिन-रात बढ़ रही गर्मी! सितंबर में तप रहा दिल्ली-NCR, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना; जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तराखंड में पिछले दिनों बारिश हो रही थी, लेकिन अब बारिश रुक गई है और मौसम एकदम साफ है. राजस्थान में फिलहाल दिल्ली और यूपी जैसी गर्मी नहीं है, क्योंकि यहां बारिश का असर दिख रहा है.

दिन-रात बढ़ रही गर्मी! सितंबर में तप रहा दिल्ली-NCR, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना; जानें अन्य राज्यों का हाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Sept 2025 8:46 AM IST

दिल्ली और एनसीआर के लोग इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान हैं. सितंबर का महीना आमतौर पर सुहावना माना जाता है, लेकिन इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं. आसमान से जैसे आग बरस रही है. धूप इतनी तीखी है कि लोग दिनभर झुलसते हुए महसूस कर रहे हैं. लोग घर से निकलते समय छाते और गमछे का सहारा ले रहे हैं. पहले बरसात में भीगने से बचने के लिए छाता इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब लोग धूप से बचने के लिए इसका इस्तेमाल करने लगे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में राहत की कोई उम्मीद नहीं है. सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप और चुभती गर्मी बनी रहेगी. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म हो रही हैं, यानी लोगों को 24 घंटे पसीने से जूझना पड़ रहा है. हालांकि एक राहत भरी बात यह है कि पिछले दो दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं और आने वाले 2 से 3 दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है. इन हवाओं से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज अजीब हो गया है. यहां दिन के समय तेज धूप निकल रही है और रात में भी गर्मी से हाल बेहाल है. बारिश न होने की वजह से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. उमस भरी गर्मी से लोग पसीने में भीग रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर से हल्की बारिश शुरू हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो प्रदेश के लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. तब तक हालांकि मौसम शुष्क ही रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, झांसी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बरेली जैसे ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा और धूप की किरणें पूरे दिन लोगों को परेशान करेंगी। 23 और 24 सितंबर को यूपी में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है.

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में पिछले दिनों बारिश हो रही थी, लेकिन अब बारिश रुक गई है और मौसम एकदम साफ है. धूप निकलने से तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या गरज के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि राज्य के अन्य जिलों और मैदानी इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है.

राजस्थान और बिहार का मौसम

राजस्थान में फिलहाल दिल्ली और यूपी जैसी गर्मी नहीं है, क्योंकि यहां बारिश का असर दिख रहा है. आईएमडी ने राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़ और बारां जैसे जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं बिहार में भी कई जगह बारिश के आसार हैं. समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और गया जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है। यह बारिश किसानों और आम लोगों दोनों के लिए राहत भरी साबित होगी.

मौसम
अगला लेख