'नंबर आधार से लिंक नहीं है, मोबाइल बंद हो जाएगा...सुधा मूर्ति को फोन कर कहा- आपके अश्लील वीडियो वायरल कर दिए हैं; FIR दर्ज
राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने एक अज्ञात कॉलर के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई है. आरोपी ने खुद को टेलीकॉम विभाग का कर्मचारी बताते हुए धमकी दी कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है और उनके अश्लील वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसके चलते उनकी मोबाइल सेवा बंद कर दी जाएगी. इस धमकी के बाद मूर्ति ने तुरंत पुलिस से शिकायत की. बता दें कि मार्च 2024 में उन्हें समाजसेवा, साहित्य और शिक्षा में योगदान के लिए राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया था.

Sudha Murthy FIR, Rajya Sabha MP obscene video threat Call: राज्यसभा सांसद और समाजसेवी सुधा मूर्ति ने सोमवार को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. यह शिकायत एक अज्ञात कॉलर के खिलाफ दर्ज की गई है, जिसने उन्हें फोन पर धमकी दी थी कि उनका मोबाइल फोन बंद कर दिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 5 सितंबर को हुई. सुधा मूर्ति को एक अज्ञात शख्स ने फोन कर खुद को दूरसंचार विभाग का कर्मचारी बताया.
पुलिस के मुताबिक, कॉलर ने दावा किया कि सांसद का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है और इस वजह से उनका मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा. यही नहीं, उसने यह भी कहा कि उनके नाम से 'अश्लील वीडियो' ऑनलाइन प्रसारित किए गए हैं, जिसके चलते टेलीकॉम विभाग उनकी सेवाएं बंद करने जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर सुधा मूर्ति ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने खुद को असुरक्षित महसूस किया और अज्ञात कॉलर के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई.
कॉलर की नहीं हो सकी पहचान
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, कॉलर की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस टेक्निकल ट्रैकिंग और कॉल डिटेल्स के आधार पर उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.
कौन हैं सुधा मूर्ति?
बता दें कि मार्च 2024 में राष्ट्रपति द्वारा सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नामित किया गया था. उन्हें यह सम्मान सामाजिक कार्य, साहित्य और शिक्षा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया. उन्होंने 14 मार्च 2024 को संसद भवन में शपथ ली थी. इस अवसर पर उनके पति और इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति भी मौजूद थे. शपथग्रहण समारोह का संचालन तत्कालीन राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था.
कई भाषाओं की जानकार हैं सुधा मूर्ति
सांसद के रूप में, सुधा मूर्ति कई बार शिक्षा और भाषा नीति पर अपनी राय रख चुकी हैं. उन्होंने नई शिक्षा नीति (NEP) के तीन-भाषा मॉडल का समर्थन करते हुए कहा था कि कई भाषाओं का ज्ञान बच्चों को भविष्य में लाभकारी साबित होगा. खुद सुधा मूर्ति भी कई भाषाओं की जानकार हैं और अक्सर अपने भाषणों में भाषाई विविधता की अहमियत पर जोर देती रही हैं.
वर्तमान में साइबर क्राइम पुलिस इस धमकी भरे कॉल को गंभीरता से ले रही है. मामले की गहराई से जांच कर रही है.