ठंड ने दी दस्तक! दिल्ली-NCR में बारिश से गिरा तापमान, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में होगी बर्फबारी, जानें आज का मौसम अपडेट

Delhi-NCR Weather: 8 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. अगले चार-पांच दिनों तक मौसम में बदलाव दिख रहा है. हालांकि गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है, बारिश की संभावना कम हो सकती है. आज पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 8 Oct 2025 6:57 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले 2-3 दिनों से तेज हवाओं के साथ वर्षा हो रही है. सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है और घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. मौसम में आए इस बदलाव ने हल्की ठंड का एहसास भी कराया.

पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी होने लगी है. कश्मीर और उत्तराखंड के कई हिस्सों में खूबसूरत नजारा देखने को मिला. यह सर्दी की शुरुआत होने का संकेत है. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार 8 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार (7 अक्टूबर) को झमाझम बारिश हुई. लगभग तीन घंटे तक लगातार बारिश होने से दिल्ली की सड़कों पर पानी जमा हो गया, इससे ऑफिस जाने में काफी परेशानी हुई. वहीं लोग ऑफिस से निकलते वक्त ट्रैफिक जाम में फंस गए और कई गाड़ियों को पानी की वजह से बंद होना पड़ा.

दिल्ली में ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी. सोमवार का दिन पहले ही बहुत ठंडा था और मंगलवार भी कुछ कम नहीं था. मौसम विभाग के अनुसार, 8 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. अगले चार-पांच दिनों तक मौसम में बदलाव दिख रहा है. हालांकि गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है, बारिश की संभावना कम हो सकती है. आसमान साफ रहने वाला है.

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

आज पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य रहने वाला है. पूरे प्रदेश में आज किसी भी हिस्से में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. उत्तर प्रदेश में 13 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

बिहार की बात करें तो बुधवार को ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और धूप दिखेगी. खासकर खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर और बांका में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. न्यूनतम तापमान लगभग 20–24 °C के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 28–32 °C के आसपास बने रहने की उम्मीद है.

पहाड़ी राज्यों का हाल

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को ऊंचे इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई. जम्मू क्षेत्र के डोडा, रामबन, किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में भी ऊपरी इलाकों में बर्फ गिरी. बुधवार से मौसम में सुधार होगा. वहीं अगले दो-तीन दिन उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी संभव है. इस दौरान तापमान में और गिरावट आ सकती है.

आज भी राज्य के कुछ जिलों में बारिश और बौछारें होने की संभावना है. 3500 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं भारी वर्षा और ऊंचे इलाकों में बर्फ गिरने की आशंका जताई गई है.

Similar News