दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानें क्यों बदला अचानक राजधानी का मौसम?
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज हवाएं चल रही हैं. जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है. आसमान साफ है, लेकिन फिर भी ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सर्दियां जाते-जाते भी अपना कहर बरपा रही हैं. पिछले दो-चार दिनों से मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोगों को तेज सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. हवा इतनी स्पीड से चल रही है मानो अपने साथ उड़ा कर ही ले जाएगी. अब सब हैरान है कि आखिर ये तूफान कहां से और क्यों आ गया? तेज हवा का कारण क्या है? इसके पीछे कई कारण है.
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई हैं. हालांकि आसमान साफ है और तेज धूप निकल रही है, उसके बाद भी सर्दी ने लोगों को वापस सर्दियों के कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है. नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत एनसीआर में तापमान में गिरावट आई है.
क्यों चल रही तेज हवाएं?
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों में कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चल रही हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत लेह-लद्दाख जैसे पहाड़ी हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. इनकी वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा लुढ़का है. आने वाले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
दिल्ली का मौसम
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापान 11 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. अगले सप्ताह तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और ये 17 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. मंगलवार की सुबह से तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हुआ जो गुरुवार तक जारी है. बता दें कि बुधवार को दिल्ली में भी तेज हवाएं चलीं और पूरे दिन 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलती रहीं. दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
गुरुवार को उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है, सुबह के समय हवा की गति 14-18 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रह सकता है. दिल्ली वालो को कुछ दिन और इसका सामना करना पड़ सकता है, 6 मार्च के बाद थोड़ी राहत मिल सकती है.
अन्य राज्यों का हाल
गुरुवार को उत्तर प्रदेश में शाम और सुबह तेज हवा चलने की संभावना है. 15 से 25 किलोमीटर हवा की रफ्तार रहेगी. प्रदेश के कई जिलों का मौसम ऐसा रही रहने वाला है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में तापमान में सामान्य से कम रह सकता है. तेज हवा के साथ हल्की ठंड महसूस हो सकती है. उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा, जिससे तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. आईएमडी ने हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.