Begin typing your search...

केजरीवाल और विपश्यना का कनेक्शन! जब-जब हारा मन तब-तब सहारा बना ये 'एकांतवास'

Arvind Kejriwal In Vipassana Camp: आम आदमी पार्टी चीफ और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विपश्यना शिविर में चले गए हैं. इस बार वह पंजाब के होशियारपुर में केजरीवाल 10 दिन के लिए विपश्यना कैंप में गए हैं. वह पहले भी कई बार इस कैंप में जा चुके हैं, जिसमें व्यक्ति पूर्ण एकांत में रहता है और मेडिटेशन करता है.

केजरीवाल और विपश्यना का कनेक्शन! जब-जब हारा मन तब-तब सहारा बना ये एकांतवास
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 March 2025 5:21 PM IST

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल मन की शांति के लिए विपश्यना शिविर रहने के लिए चले गए हैं. मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर में केजरीवाल 10 दिन के लिए विपश्यना कैंप में गए हैं. जहां वह एकांत में रहेंगे. वह पहले भी विपश्यना शिविर में जा चुके हैं.

अरविंद केजरीवाल चुनाव में हार के बाद लाइमलाइट से गायब से दिख रहे हैं. हालांकि पार्टी के नेता लगातार दिल्ली की भाजपा सरकार के कामकाज को लेकर बयानबाजी कर रही है. केजरीवाल बहुत बार विपश्यना शिविर में रह चुके हैं, जिसमें व्यक्ति पूर्ण एकांत में रहता है और मेडिटेशन करता है.

केजरीवाल की विपश्यना शिविर यात्रा

साल 2013- अरविंद केजरीवाल ने 4 दिसंबर 2013 को पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद वह पहली बार विपश्यना शिविर में गए थे और 8 दिसंबर चुनाव के नतीजों के एलान वाले दिन वापस आ गए थे. उनका पहला कार्यकाल दो महीने से कम समय का था. आप ने उस चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में से 28 सीटें जीती थीं और केजरीवाल पहली बार कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे.

साल 2014- लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से कुछ दिन पहले हुआ था. केजरीवाल का दूसरा विपश्यना शिविर हरियाणा में था.

साल 2016- हिमाचल प्रदेश में अगस्त 2016 में केजरीवाल तीसरी बार विपश्यना कैंप में गए थे. दिल्ली में 2015 के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की जीत हुई और वे दूसरी बार सीएम बने.

साल 2017- सितंबर 2017 में बवाना उपचुनाव में पार्टी की जीत हुई. इसके बाद केजरीवाल महाराष्ट्र की 10 दिवसीय विपश्यना यात्रा पर चले गए. सितंबर 2021 में चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव होने वाला था. आप पहली बार यहां मैदान में उतरने वाली थी. इससे पहले केजरीवाल फिर से जयपुर में विपश्यना कैंप चले गए.

साल 2022- आप ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में 250 में से 134 सीटें जीती. फिर गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीटें हासिल की. इसके बाद केजरीवाल ने विपश्यना यात्रा पर चले गए.

साल 2023- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिसंबर 2023 के आखिर में केजरीवाल को समन भेजा था. ये नोटिस आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए था. तब वह पंजाब में 10 दिन की विपश्यना के लिए चले गए था. कई दिनों तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए.

India News
अगला लेख