दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश का गदर, यूपी-राजस्थान में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हाल
उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है। रविवार रात से कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो चुकी है, जिससे गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान कई पहाड़ी और मैदानी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में आज यानी सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को मौसम पूरी तरह से करवट लेने वाला है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही मौसम का मिज़ाज बदलना शुरू हो गया है और दोपहर या शाम तक तेज़ बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इलाकों में आज बारिश का गदर देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि कई जगहों पर तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होगी. इससे तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी. हालांकि, इस दौरान स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक जाम की संभावना भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया है कि दोपहर के बाद से मौसम अचानक बिगड़ सकता है. आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ “ट्रिपल अटैक” यानी हवा, बादल और बारिश का एक साथ असर दिख सकता है. इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम के दौरान घर से निकलते वक्त जरूरी सावधानियां बरतें.
यूपी में सुहाना हुआ मौसम, लेकिन अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है। रविवार रात से कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो चुकी है, जिससे गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 और 7 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में बारिश और तेज़ हवा चलने की संभावना है. पश्चिमी यूपी (जैसे मेरठ, सहारनपुर, बागपत, मुज़फ्फरनगर) में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. पूर्वी यूपी (जैसे वाराणसी, गोरखपुर, आज़मगढ़) में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे पेड़ गिरने या बिजली की तारें टूटने जैसे हादसे हो सकते हैं. लोगों से अनुरोध है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें.
उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान कई पहाड़ी और मैदानी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में चेतावनी जारी की गई है: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड – यहां के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली – गरज-चमक के साथ बारिश और तेज़ हवा चलने की संभावना.
राजस्थान में हो सकती है भारी बारिश
वहीं राजस्थान कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. यहां कुछ इलाकों में भारी बारिश, बिजली चमकने और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवा चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में भी मानसूनी बारिश का असर जारी रहेगा. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.