Begin typing your search...

दिल्ली में ठंड की शुरुआत, उमस और गर्मी के लिए तैयार रहे यूपी; जानें अन्य राज्यों का हाल

अक्टूबर की शुरुआत देश के कई हिस्सों में बारिश की ठंडक और बादलों की खूबसूरती के साथ हुई है. जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर किसान भी इस बरसात से खुश नजर आ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में मौसम कितना बदलता है और मानसून कब पूरी तरह विदा लेता है.

दिल्ली में ठंड की शुरुआत, उमस और गर्मी के लिए तैयार रहे यूपी; जानें अन्य राज्यों का हाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Oct 2025 7:10 AM

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से आसमान जैसे खुलकर बरस पड़ा है. झमाझम बारिश की बूंदें पूरे शहर को भिगो रही हैं, मानो बादलों ने दिल्ली को तरबतर करने का पूरा इरादा कर लिया हो. सड़कों पर पानी का सैलाब-सा नजर आ रहा है, गलियां और चौराहे छोटे-छोटे तालाबों में बदल गए हैं. कहीं पानी बहकर छोटी नदियों जैसा दृश्य बना रहा है, तो कहीं पेड़ों की पत्तियां हवा के साथ झूमते हुए बारिश की थाप पर नाच रही हैं. हवा में घुली मिट्टी की सौंधी खुशबू और ठंडक ने मौसम को बेहद सुहावना बना दिया है.

आज दिल्ली की छतों पर गर्मागर्म चाय की चुस्कियां, खिड़कियों से आती पकोड़ों की महक और सड़कों पर रंग-बिरंगी छतरियों का मेला देखने को मिल रहा है. बारिश में भीगी राजधानी मानो एक खूबसूरत पेंटिंग बन गई है. हर कोना जैसे किसी कलाकार के ब्रश से सजा हो. इस बारिश ने न सिर्फ शहर को धोकर ताज़ा कर दिया है, बल्कि लोगों के मन को भी ठंडक पहुंचाई है.

दिल्ली में शुरू हुई ठंड

पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. एयर कंडीशनर, कूलर और पंखे दिन-रात चल रहे थे, लेकिन आज बारिश ने सबको राहत दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है और अगले दो दिनों तक इसी तरह भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने 7 अक्टूबर के लिए बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ है. अब 8 और 9 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा, हालांकि 8 तारीख को आसमान आंशिक रूप से बदला रह सकता है.

यूपी में 12 अक्टूबर से बढ़ेगी गर्मी

उत्तर प्रदेश में भी सोमवार का दिन बारिश की सौगात लेकर आया. शाम से शुरू हुई बारिश ने लखनऊ और आसपास के इलाकों को भिगो दिया. रात में भी हल्की बूंदाबांदी जारी रही, जिससे ठंडी हवाओं ने मौसम को और भी सुखद बना दिया. लोगों ने लंबे समय बाद राहत की सांस ली है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब यह सिलसिला यहीं थम जाएगा. 8 अक्टूबर से प्रदेश में गर्मी दोबारा बढ़ने लगेगी और यह स्थिति लगभग 12 अक्टूबर तक बनी रह सकती है. मानसून अब धीरे-धीरे विदाई की ओर है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 7 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार और राजस्थान का हाल

बिहार की बात करें तो पटना और उसके आसपास के जिलों में भी आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 7 अक्टूबर तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है और कई जगह दिनभर आसमान पर घने बादल छाए रहेंगे. हालांकि 8 अक्टूबर के बाद मौसम में बदलाव आएगा और बारिश में कमी देखने को मिलेगी.

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. विभाग के अनुसार, 7 अक्टूबर को जोधपुर और बीकानेर में बारिश कुछ कम होगी, लेकिन जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर जैसे इलाकों में झमाझम बारिश जारी रह सकती है. 8 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश में कमी आने लगेगी. इस बारिश के कारण तापमान में करीब 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

दार्जिलिंग जिले में भारी तबाही

वहीं, पूर्वी भारत के दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 7 अक्टूबर तक यहां भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में अलर्ट जारी है. पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में 7 अक्टूबर को बारिश के आसार हैं, जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 से 8 अक्टूबर तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या तूफान हो सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 9 और 10 अक्टूबर को भी बारिश जारी रहेगी, जबकि असम और मेघालय सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

मौसम
अगला लेख