IND vs NZ ODI: भारत ने कैसे हाईस्कोरिंग रन से न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से धोया? शतक से चूके King Kohli
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले वनडे में टीम इंडिया ने हाईस्कोरिंग मुकाबले में चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की. 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 93 रन की बेहतरीन पारी खेली और शतक से चूक गए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन बनाए. कोहली के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाई, लेकिन केएल राहुल और हर्षित राणा ने संयम दिखाते हुए टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.
वडोदरा में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत एक समय पूरी तरह नियंत्रण में दिख रहा था, लेकिन आख़िरी ओवरों में विकेट गिरने से मुकाबला रोमांचक हो गया. आखिरकार भारत ने 49 ओवर में 306 रन बनाकर 301 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 91 गेंदों पर 93 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान शुभमन गिल ने भी 56 रन का अहम योगदान दिया. हालांकि, कोहली के आउट होते ही मैच में अचानक तनाव बढ़ गया, लेकिन केएल राहुल की सूझबूझ भरी पारी ने भारत को जीत की दहलीज़ पार करा दी.
विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी, शतक से चूके
विराट कोहली इस मुकाबले में अपने पूरे रंग में नजर आए. उन्होंने शुरुआत से ही तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों पर भरोसे के साथ बल्लेबाज़ी की. कोहली 93 रन बनाकर शतक से सिर्फ 7 रन दूर रह गए, जब काइल जैमीसन ने उन्हें मिड-ऑन पर कैच करा दिया. इस पारी के दौरान कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज़ बनने का रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ का स्थान हासिल किया.
कोहली-गिल की साझेदारी ने रखी जीत की नींव
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को विराट कोहली और शुभमन गिल ने 118 रन की अहम साझेदारी दी. गिल ने संभलकर शुरुआत की और अपना 16वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, वह 56 रन बनाकर आदित्य अशोक की गुगली पर मिड-ऑफ में कैच दे बैठे. गिल अपनी पारी के दौरान असहज भी दिखे और उन्हें मैदान पर फिज़ियो की मदद लेनी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
अचानक लड़खड़ाई भारतीय पारी
40वें ओवर में कोहली के आउट होने के बाद भारत को 66 गेंदों में 67 रन चाहिए थे और सात विकेट हाथ में थे. तभी न्यूज़ीलैंड ने लगातार विकेट झटककर दबाव बना दिया. जैमीसन ने श्रेयस अय्यर (49) और रवींद्र जडेजा (4) को आउट कर मैच में वापसी कराई. कुछ अहम कैच भी न्यूज़ीलैंड ने छोड़े, जिससे भारत को राहत मिली और मैच हाथ से फिसलने से बच गया.
केएल राहुल की संयमित बल्लेबाज़ी, भारत पार पहुंचा
दबाव के बीच केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 29 रन बनाए. उन्होंने हर्षित राणा (29) के साथ 37 रन की अहम साझेदारी की. चोट से जूझ रहे वॉशिंगटन सुंदर भी 7 रन बनाकर नाबाद लौटे और भारत को जीत दिलाई.
रोहित शर्मा ने दी तेज शुरुआत
भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज़ में की. उन्होंने 26 रन बनाए और इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 650 छक्के पूरे किए. हालांकि, नौवें ओवर में काइल जैमीसन की गेंद पर वह आउट हो गए.
न्यूज़ीलैंड की पारी: मिचेल और ओपनर्स का योगदान
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट पर 300 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने 71 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेली. ओपनर्स डेवोन कॉनवे (56) और हेनरी निकोल्स (62) ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत दी.
हर्षित राणा की घातक गेंदबाज़ी
भारत की ओर से हर्षित राणा का दूसरा स्पेल निर्णायक साबित हुआ. उन्होंने 2 विकेट सिर्फ 13 रन देकर लिए, जिससे न्यूज़ीलैंड की पारी 117 बिना विकेट से 198/5 पर सिमट गई. डेब्यू कर रहे क्रिस्टियन क्लार्क ने आखिर में 17 गेंदों पर नाबाद 24 रन जोड़कर टीम को 300 के पार पहुंचाया. न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने अंत तक दबाव बनाया, लेकिन भारत ने संयम दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम किया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.





