Begin typing your search...

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह OUT, हर्षित राणा IN... पहले वनडे में टीम इंडिया की Playing 11 पर मचा बवाल; गौतम गंभीर पर भड़के यूजर्स

वडोदरा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 चर्चा का मुख्य विषय बन गई है. पिछले शानदार प्रदर्शन के बावजूद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहले एकदिवसीय मुकाबले में शामिल नहीं किया गया. इस फैसले के बाद क्रिकेट फैंस में निराशा और गुस्सा देखा गया.

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह OUT, हर्षित राणा IN... पहले वनडे में टीम इंडिया की Playing 11 पर मचा बवाल; गौतम गंभीर पर भड़के यूजर्स
X
( Image Source:  X/@CSyncing @wahidskreal )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 11 Jan 2026 5:33 PM

IND vs NZ 1st ODI: वडोदरा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 चर्चा का मुख्य विषय बन गई है. पिछले शानदार प्रदर्शन के बावजूद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहले एकदिवसीय मुकाबले में शामिल नहीं किया गया. इस फैसले के बाद क्रिकेट फैंस में निराशा और गुस्सा देखा गया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए, तो वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने भी अर्शदीप को टीम में न चुनने पर हैरानी जताई.

अर्शदीप सिंह ने हालिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, इसलिए उनके बाहर रहने से आलोचना का केंद्र बन गए. फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि अर्शदीप की गेंदबाजी ने भारत के लिए महत्वपूर्ण मैचों में निर्णायक भूमिका निभाई है, इसलिए उन्हें टीम में शामिल करना जरूरी था.

अर्शदीप का हालिया प्रदर्शन

अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने 5.50 की इकोनॉमी से 5 विकेट लिए, जो टीम के लिए बेहद किफायती साबित हुए. वहीं हर्षित राणा ने 4 विकेट हासिल किए, लेकिन उनकी इकोनॉमी 6.39 रही. प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 विकेट जरूर लिए, लेकिन 7.80 की ऊंची इकोनॉमी ने उनकी प्रभावशीलता को कम किया.

घरेलू फॉर्म ने दिखाई अर्शदीप की ताकत

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले अर्शदीप सिंह ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी लय साबित की. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपने 50 ओवर फॉर्मेट के कौशल और नियंत्रण का परिचय दिया. इस प्रदर्शन ने उनके समर्थकों को उम्मीद दी कि वे इंटरनेशनल स्तर पर भी टीम के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.

गौतम गंभीर पर भड़के फैंस

पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को बाहर रखने को लेकर अब सोशल मीडिया पर हेड कोच गौतम गंभीर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि 'ऐसा लगता है कि टीम मैनेजमेंट के लिए अर्शदीप को टीम में न चुनना बस एक आदत बन गई है. प्रसिद्ध कृष्णा, जो एक इनकंसिस्टेंट परफॉर्मर हैं और खूब रन लुटाते हैं, उन्हें अर्शदीप की जगह मौके मिल रहे हैं. कभी अर्शदीप की जगह हर्षित खेलते हैं, कभी प्रसिद्ध. टीम मैनेजमेंट की इन बेवकूफी भरी चालों पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाता?'

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख