दिल्ली मेट्रो फिर बनी अखाड़ा! महिलाओं ने खींचे एक-दूसरे के बाल, जमकर बरसाए थप्पड़, भीड़ भी रोक नहीं पाई
दिल्ली मेट्रो से एक बार फिर हैरान करने वाला नज़ारा सामने आया है, जहां रोज़मर्रा की यात्रा का सफर अचानक कुश्ती के अखाड़े में बदल गया. भीड़ से भरे कोच के अंदर दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. बात बहस से आगे निकलकर बाल खींचने और थप्पड़ बरसाने तक पहुंच गई.;
यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली मेट्रो अब सफर के लिए कम बल्कि अजीबो-गरीब हरकतों के लिए जानी जाती है. कभी कोई कपल रोमांस करता, तो कभी आपस में लोग लड़ते-झगड़े नजर आते हैं. ऐसा ही अब एक नया मामला सामने आया है, जहां दो महिलाएं आपस में बुरी तरह झगड़ती हुई दिख रही हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला है. इस बार झगड़ा दो महिलाओं के बीच हुआ, जो एक-दूसरे के बाल खींचते और थप्पड़ मारते दिखीं. मामला इतना हिंसक हो गया कि ट्रेन का एक कोच एक तरह का रेसलिंग अखाड़ा बन गया. यह पहला मौका नहीं है जब मेट्रो में किसी छोटी बहस को लेकर विवाद हो रहा हो, बल्कि पिछले कुछ महीनों में इस तरह की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं.
एक-दूसरे के खींचे बाल, मारे थप्पड़
दिल्ली मेट्रो से एक बार फिर झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां मेट्रो पूरी तरह से भरी हुई है. वहीं, दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. जहां दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाए और बाल खींचे.
भीड़ भी नहीं रोक पाई लड़ाई
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मेट्रो में खड़े दूसरे लोग दोनों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों महिलाएं नहीं मानी. इतनी भीड़ में भी वह एक-दूसरे पर बरस पड़ी.
सीट को लेकर जमकर की हाथापाई
इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सीट को लेकर दो महिलाएं आपस में लड़ने लगी थी. बहस धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई और दोनों ने आपस में बाल खींचे और थप्पड़ मारे.
पहली बार नहीं, मेट्रो में विवाद आम
दिल्ली मेट्रो में ऐसी झगड़े की घटनाएं नई नहीं हैं. पिछले कुछ महीनों में कई बार यात्रियों के बीच सीट, लाइन में खड़े होने या बिहेवियर को लेकर विवाद सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर इन झगड़ों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो यह दिखाते हैं कि ट्रेन में सुरक्षा और डिसिप्लिन बनाए रखना कितना मुश्लिकल हो गया है.