विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से जीतेंगे लेकिन दिल्ली में बनेगी आप की सरकार, लोगों ने कहा- अमीर कम करते हैं वोट
सेक्टर 9 के रहने वाले बलवीर बताते हैं कि यहां पर कोई काम नहीं हुआ है. यहां पिछले 10 सालों में कोई काम नहीं हुआ है. मेरी गली की स्थिति और बेकार है. इस बार मेरी कोशिश है कि आप के प्रदीप मित्तल को जिताएं, वह शायद काम करवा पाएगा. राज बहादुर शर्मा बताते हैं कि रेहड़ी पटरी वालों को बीजेपी वाले भगा देंगे तो हम क्या करेंगे.;
दिल्ली की केजरीवाल सरकार लोगों को मुफ्त रेवड़ी बांट रही है और वह इसी दावे के साथ 2025 का विधानसभा चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है. वहीं, बीजेपी इन रेवड़ी को केजरीवाल सरकार की साजिश बताकर मुफ्त के चक्कर में लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगा रही है. स्टेट मिरर की टीम रोहिणी के क्षेत्र में निकली थी. वहां लोगों से बात करके पता चला कि लोगों को फ्री की रेवड़ी में इंट्रेस्ट नहीं है. वो बस विकास चाहते हैं.
लेकिन विकास के वादों से ठीक उलट यहां की स्थिति है. सेक्टर 9 के रहने वाले बलवीर बताते हैं कि यहां पर कोई काम नहीं हुआ है. यहां पिछले 10 सालों में कोई काम नहीं हुआ है. मेरी गली की स्थिति और बेकार है. इस बार मेरी कोशिश है कि आप के प्रदीप मित्तल को जिताएं, वह शायद काम करवा पाएगा. राज बहादुर शर्मा बताते हैं कि रेहड़ी पटरी वालों को बीजेपी वाले भगा देंगे तो हम क्या करेंगे.
संजय बताते हैं कि केजरीवाल ने बढ़िया काम किया है. उन्होंने कई सुविधाएं दी है. बसों का किराया फ्री किया है. बीजेपी विधायक ने कोई काम नहीं किया है. इस गांव में जगह जगह कूड़े पड़े हैं. स्थिति ये है कि हमारी परेशानी अब सुनी नहीं जाती है.
अमीर लोग कम करते हैं वोट
सरकारी नौकरी से रिटायर दिनेश कश्यप बताते हैं कि दिल्ली का हाल बुरा है. यमुना अब तक साफ़ नहीं हुई है. यहां पर जो अमीर लोग हैं वो मात्र 40 प्रतिशत की संख्या में ही वोट देते हैं. वहीं, जिन्हें फ्री में सब सुविधाएं मिलती है उनका वोट प्रतिशत 70 से 90 प्रतिशत तक जाता है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी को लोग वोट देते हैं और उनकी पार्टी जीतकर सरकार बना लेती है. प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि हम देश के सबसे प्रदूषित शहर में रह रहे हैं. कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस किसी भी तरह के कम्पीटशन में नहीं है.
रोहिणी है सेफ सीट
देवेंद्र खारी बताते हैं कि बीजेपी के लिए रोहिणी सेफ सीट है. विपन साहनी ने बताया कि समस्या बस ये है कि जो विधायकों पर खर्च हो रहे हैं वो कम होने चाहिए. इस वजह से सरकारी नौकरी में कटौती होती है और उसका बजट नेताओं के पास खर्च में चला जाता है. विनोद कुमार बताते हैं कि रोहिणी से वीरेंद्र गुप्ता को जीत मिलेगी लेकिन राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.