दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, 'शैतान की मां' का भी हुआ इस्तेमाल; डॉक्टर उमर ने 'जूता बम' से मचाई तबाही!
दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट की जांच में नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी को पता चला है कि आतंकी डॉक्टर उमर नबी ने धमाके के दौरान जूता बम और शैतान की मां का इस्तेमाल किया था.;
Delhi Red Fort Blast: बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली में लाल किले के पास भीषण धमाका हुआ था, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे. जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब जांच में सामने आया है कि डॉक्टर उमर नबी ने विस्फोट के दौरान जूता बम को एक्टिवेट किया था, इसके अलावा विस्फोट में 'शैतान की मां' भी इस्तेमाल हुआ है.
बता दें, हमले में जिस आई20 कार का इस्तेमाल किया गया था, उस कार के अंदर और घटना स्थल से जांच एजेंसी को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे ये साबित हो रहा है कि उमर ने विस्फोट में जूता बम का इस्तेमाल किया था.
जांच एजेंसी ने किया बड़ा खुलासा
सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी को आई20 कार से जूते भी मिले हैं. जूते में कोई धातु जैसा पदार्थ भी जांच एजेंसी को मिला है. जिसके चलते लग रहा है कि विस्फोट को सक्रिय करने के दौरान इसी पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था. इतना ही नहीं जांच एजेंसी को कार के टायर और जूते पर से टीएटीपी यानी 'शैतान की मां' के निशान भी मिले हैं. जांच से साबित हो रहा है कि विस्फोट के दौरान डॉक्टर उमर ने जूते में कोई मैकेनिज्म रख रखा था.
10 नवंबर को हुआ था भीषण विस्फोट
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को ये भयानक आतंकी हमला हुआ था. लंबे समय से भारत में ऐसे धमाके की साजिश रची जा रही थी. इस धमाके का मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर नबी था, जो आई20 कार को चला रहा था. इस हमले में उमर के अलावा एक पूरा गिरोह शामिल था, गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था.
इन सभी के तार फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए थे. इसके अलावा इस आतंकी गिरोह को फरीदाबाद मॉड्यूल नाम दिया गया था. अभी तक मामले में कई डॉक्टर्स को हिरासत में लिया जा चुका है.