दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की एक और 'गारंटी', जीवन रक्षा योजना का किया एलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने एक और गारंटी दी है. उसने 8 जनवरी को जीवन रक्षा योजना का एलान किया है. इस योजना के तहत दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. इससे पहले, कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना की घोषणा की थी. इसके तहत कांग्रेस की सरकार आने पर महिलओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे.;
Jeevan Raksha Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने एक और गारंटी दी है. उसने 8 जनवरी को जीवन रक्षा योजना का एलान किया है. इस योजना के तहत दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. इससे पहले, कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी' योजना की घोषणा की थी. इसके तहत कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने यह घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही योजना का ब्यौरा तय कर लिया जाएगा. इसे कर्नाटक मॉडल के अनुसार ही लागू किया जाएगा.
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. यहां के लोग AAP सरकार से परेशान हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान में भी जन स्वास्थ्य को खास प्राथमिकता दी है. वहां हर तरह का इलाज फ्री है. सरकार खर्च का वहन करती है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का एलान किया था. इस योजना के तहत दिल्ली के सभी लोगों को किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा देने का वादा किया गया है.
अशोक गहलोत ने योजना को किया लॉन्च
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जीवन रक्षा योजना को लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर व्यक्ति को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.