कैसे 'आप' से 4 कदम आगे निकली कांग्रेस? 'प्यारी दीदी योजना' के एलान से कर दिया गेम
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इसकी घोषणा की और कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और महिलाओं को 2,500 रुपये देगी.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस ने सोमवार को महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए प्यारी दीदी योजना (Pyari Didi Yojana) की शुरुआत की, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. पार्टी ने एक बयान में कहा कि चुनाव जीतकर दिल्ली की सत्ता में आने पर महिलाओं को यह राशि दी जाएगी. 10 सालों से अधिक समय से सत्ता से बाहर कांग्रेस एक बार फिर से फ्री स्किम में 'आप' से आगे चलकर वापसी का रास्ता तैयार करने में लगी है.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की और कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और महिलाओं को 2,500 रुपये देगी. उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस योजना का ब्यौरा तय कर लिया जाएगा और इसे कर्नाटक में लागू किए गए मॉडल के अनुसार ही लागू किया जाएगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रही है, जो मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा हैं. महाराष्ट्र में इस मामले में हुई चूक को पार्टी दिल्ली चुनाव में सुधार की कोशिश में लगी है. ऐसे में अपनी कई फ्री स्किम की योजनाओं के जरिए आप की राह पर चलकर उससे चार कदम आगे बढ़ना चाहती है, हालांकि, कांग्रेस के लिए ये सफर आसान नहीं है.
फिलहाल कांग्रेस के पास नहीं है एक भी सीट
दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में हो सकता है. उम्मीद है इसे लेकर चुनाव आयोग इस सप्ताह के अंत में घोषणा कर सकता है. दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस ने पिछले दो विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन किया है और एक भी सीट नहीं जीत पाई है. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं और भाजपा को आठ सीटें मिली थीं.