Begin typing your search...

आतिशी पर बदजुबानी, प्रियंका पर शर्मनाक टिप्पणी... संजय सिंह ने BJP के CM फेस का कर दिया खुलासा

संजय सिंह ने कहा, 'बीजेपी को रमेश बिधूड़ी सबसे अच्छे लगते हैं, क्योंकि वो आतिशी पर बदजुबानी और प्रियंका गांधी पर शर्मनाक टिप्पणी करते हैं. वो महिलाओं को भर-भर कर गाली देते हैं.'

आतिशी पर बदजुबानी, प्रियंका पर शर्मनाक टिप्पणी... संजय सिंह ने BJP के CM फेस का कर दिया खुलासा
X
Sanjay Singh
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 6 Jan 2025 2:13 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. पार्टी अपनी मर्यादा छोड़कर बदजुबानी पर उतर आए हैं. एक दिन पहले ही कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने रमेश बिधूड़ी ने आतिशी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर विवादित टिप्पणी की है, जिसे लेकर आप सांसद संजय सिंह ने उन्हें और बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा, BJP जब भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है तो लगता है ओसामा बिन लादेन अहिंसा पर उपदेश दे रहा है.

संजय सिंह ने कहा, 'बीजेपी को रमेश बिधूड़ी सबसे अच्छे लगते हैं, क्योंकि वो आतिशी पर बदजुबानी और प्रियंका गांधी पर शर्मनाक टिप्पणी करते हैं. वो महिलाओं को भर-भर कर गाली देते हैं. इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी के सीएम फेस का चेहरा रमेश बिधूड़ी ही है. अब तो दिल्ली की जनता को तय करना है कि रमेश विधूड़ी चाहिए या फिर अरविंद केजरीवाल?'

CAG रिपोर्ट पर संजय सिंह का फूटा गुस्सा

'शीशमहल' की CAG रिपोर्ट को लेकर संजय सिंह ने कहा, 'किस सीएजी रिपोर्ट की बात कर रहे हैं, जिसमें लाखों करोड़ रुपए का घोटाला सड़कों के निर्माण के ऊपर निकला है.कुंभ के मेले में भ्रष्टाचार की सीएजी रिपोर्ट है. केंद्र सरकार की सीएजी रिपोर्ट पढ़ लीजिए, तो लाखों करोड़ रुपए के घोटाले और भ्रष्टाचार निकलकर सामने आए हैं.'

'अजय माकन क्यों हैं चुप?'

संजय सिंह ने अजय माकन से भी सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी पर टिप्पणी पर अजय माकन चुप क्यों हैं? प्रियंका को लेकर दिए विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह लालू यादव की स्टाइल में कह रहे हैं कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.

मार्लेना ने तो बाप ही बदल -रमेश बिधूड़ी

रोहिणी में आयोजित 'परिवर्तन रैली' में बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने अपना उपनाम मार्लेना से बदलकर सिंह कर लिया है. केजरीवाल ने कहा था भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा, लेकिन मार्लेना ने तो बाप ही बदल लिया. पहले मार्लेना थी अब सिंह हो गई. यही उनका चरित्र है.

अगला लेख