10-10 लाख के पेन, 6700 जोड़ी जूते...संजय सिंह ने बताया 'PM के राजमहल' में क्या-क्या
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा का 5 फरवरी को है जिसके बाद दिल्ली में शीशमहल काफी चर्चा में बना हुआ है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीसी कर भाजपा पर जमकर तीखा वार किया है और राजमहल पर जमकर सवाल उठाया है.

Delhi Election 2025: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने कल चुनाव की तारीखों की घोषणा की. दिल्ली में एक चरण में चुनाव 5 फरवरी को होगा, और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस बीच, दिल्ली की राजनीति 'शीशमहल' मामले को लेकर गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है, जबकि आप नेताओं ने पलटवार किया है.
पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पार्टी नेता संजय सिंह के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पीएम और सीएम दोनों के आवास कोविड के समय बनाए गए थे. ये सरकारी आवास हैं. दोनों टैक्सपेयर्स के पैसे से बने हैं. इसलिए हमें नहीं लगता कि पीएम हाउस में भी मीडिया की मौजूदगी से बीजेपी को कोई दिक्कत होनी चाहिए.'
कहां है सोने का कमोड और मिनी बार?
आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उनके दावों को झूठा करार दिया. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मैं भारतीय जनता पार्टी को भारतीय झूठा पार्टी कहता हूं क्योंकि इनका काम दिन-रात झूठ फैलाना है. पूरे देश में यह झूठ फैलाया गया कि मुख्यमंत्री आवास में सोने की टॉयलेट है, स्विमिंग पूल है, और मिनी बार है. आज मैं मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास ले जाऊंगा, जहां सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.
संजय सिंह ने बताया राजमहल में क्या- क्या?
आप नेता संजय सिंह ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उनकी जीवनशैली को लेकर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने देश के बड़े-बड़े फैशन डिजाइनरों को फैल कर दिया है, उनका राजमहल को भी देखने चलेंगे. राजमहल में क्या- क्या है इस संजय सिंह ने कहा कि, 'राजमहल के अंदर 5000 सूट, 6700 जोड़ी जूते, और 200 करोड़ का झूमर भी देखेंगे.
संजय सिंह ने आगे कहा कि, 'सोने की धागे से डिजाइन की गई 300 करोड़ की कालीन और 10-10 लाख के पेन, जिनका इस्तेमाल हमारे प्रधानमंत्री करते हैं, वह भी देखने चलेंगे.' संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री '8400 करोड़ रुपये के विशेष विमान से यात्रा करते हैं, 2700 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं, और उनके काफिले में 12-12 करोड़ की छह गाड़ियां शामिल हैं. यह सब देखने के लिए हम तैयार हैं.'