शीशमहल पर दिल्ली में बवाल, सीएम आवास पर AAP नेता, बीजेपी ने जारी किया वीडियो; पढ़ें अपडेट्स
दिल्ली में शीशमहल को लेकर सियासत चरम पर है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के शीशमहल के आरोप का जवाब पीएम मोदी के राजमहल से दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने मीडिया के साथ ही बीजेपी को इस शीशमहल को देखने आने का चैलेंज दिया था.

दिल्ली में शीशमहल को लेकर सियासत चरम पर है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के शीशमहल के आरोप का जवाब पीएम मोदी के राजमहल से दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने मीडिया के साथ ही बीजेपी को इस शीशमहल को देखने आने का चैलेंज दिया था. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आवास पहुंचे. वह मीडिया को अंदर ले जाने की बात पर अड़े थे, लेकिन पुलिस ने उनको इसकी इजाजत नहीं दी और बाहर ही उनको रोक दिया. जिसके बाद दोनों नेता वहीं धरने पर बैठ गए.
शीशमहल में रोके जाने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम यहां शीशमहल बनाम राजमहल की बहस को सुलझाने आए हैं. हमने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री का आवास और मुख्यमंत्री का आवास दोनों ही जनता को दिखाए जाने चाहिए. इसलिए हम यहां आए हैं.'
भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सरकारी आवास के नवीनीकरण पर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है. भाजपा का दावा है कि मुख्यमंत्री के बंगले को अत्यधिक आलीशान तरीके से तैयार किया गया, जिसे "शीशमहल" करार दिया जा रहा है.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि, 'भाजपा हम पर जो आरोप लगाती रहती है - उन्हें हमें दिखाना चाहिए था कि 'गोल्डन टॉयलेट' कहां है, स्विमिंग पूल कहां है, मिनी बार कहां है. लेकिन, उन्होंने हमें देखने नहीं दिया और हमें 'राज महल' के बाहर ही रोक दिया. अब हम वापस जा रहे हैं.'
शीशमहल पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
सीएम आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'बीजेपी रोज नए-नए वीडियो और फोटो भेजती थी, लेकिन आज जब हम सभी मीडिया वालों को लेकर यहां आए हैं तो बीजेपी भाग रही है. उन्होंने Water Canon भी लगा दिए हैं और यहां एडिशनल DCP को तैनात कर दिया है. इसे बॉर्डर बना दिया है ताकि मीडिया अंदर न जा सके.० आज जनता को सीएम और पीएम आवास दोनों देखने दीजिए.'
शीशमहल का भाजपा ने जारी किया वीडियो
वहीं दूसरी ओर भाजपा ने शीशमहल का वीडियो जारी करते हुए लिखा कि, क्या आपने अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का शीशमहल देखा है? अगर नहीं देखा है तो आइये आज आपको दिखाते है शीशमहल के अंदर के दुर्लभ दृश्य. और कुछ सवाल भी हैं केजरीवाल जी से : झूठ और झांसा देकर सत्ता हासिल करने वाले केजरीवाल ने राजनीति में आने पर कहा था कि बंगला नहीं लूंगा, दो कमरों के मकान में रहूंगा. एफिडेविट बंटवाया था.
आगे लिखा कि, उसी महाठग ने सत्ता में आते ही लूट का अड्डा शीशमहल बनवाया. वह भी तब जब कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त दिल्ली एक एक सांस के लिए संघर्ष कर रही थी. ऐसी महामारी के वक्त केजरीवाल शीशमहल में अपनी अय्याशी का सामन जुटाने में लगे थे. AAP यह भी बताएं कहां गया वह एफिडेविट? इसके साथ ही वीडियो जारी करते हुए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से कई सवाल पूछे हैं.