दिल्ली में सीजन की पहली कोल्ड वेव, ठंड और कोहरे से कांपी राजधानी;16.9 डिग्री पहुंचा तापमान, AQI 400 के पार-129 फ्लाइट्स रद्द
Cold Wave in Delhi: दिल्ली में सीजन की पहली कोल्ड वेव के साथ ठंड, घना कोहरा और जहरीली हवा लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री तक गिर गया, जबकि कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 129 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. AQI 400 के पार पहुंच गया है और आने वाले दिनों में भी हालात गंभीर बने रहने की आशंका है.;
Cold Wave in Delhi, Weather Update Today: दिल्ली में शनिवार को इस सीजन की पहली कोल्ड वेव देखने को मिली. आज दिसंबर का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जब अधिकतम तापमान गिरकर 16.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम है. दिनभर घना कोहरा और धुंध छाई रही, जिससे सूरज भी बादलों के पीछे छिपा नजर आया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, इस सर्दी में पहली बार दिल्ली ने ‘कोल्ड वेव डे’ की शर्तें पूरी की हैं. सफदरजंग और पालम दोनों मौसम केंद्रों पर कोल्ड वेव दर्ज की गई. पालम में अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब दो डिग्री कम है.
IMD के अनुसार, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री नीचे चला जाता है, तो उसे कोल्ड वेव माना जाता है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर असर, 129 उड़ानें रद्द
घने कोहरे और कम दृश्यता का सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 129 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिनमें 66 आगमन और 63 प्रस्थान शामिल हैं. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, लो विजिबिलिटी प्रोसीजर (LVP) लागू किए गए हैं और परिचालन नियंत्रित तरीके से जारी है.
सुबह 8:30 बजे सफदरजंग में दृश्यता महज 200 मीटर और पालम में 350 मीटर थी. दोपहर 12:30 बजे तक यह बढ़कर क्रमशः 400 और 600 मीटर हुई. पूरे दिन शहर के ज्यादातर हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रही.
रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD ने रविवार के लिए घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहने का अनुमान है.
स्मॉग ने बिगाड़ा हाल, AQI गंभीर स्तर पर
मौसम के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी और जहरीली हो गई. शनिवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 398 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी के बेहद करीब है। शाम 5 बजे यह बढ़कर 401 पहुंच गया. 40 निगरानी स्टेशनों में से 22 पर ‘सीवियर’ और 17 पर ‘वेरी पुअर’ वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. चांदनी चौक में सबसे खराब हालात रहे, जहां AQI 464 तक पहुंच गया.
विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान वाहनों से निकलने वाले धुएं (17.5%) का रहा। इसके बाद उद्योग (8.9%), घरेलू स्रोत (4.3%) और बायोमास जलना (1.5%) शामिल हैं.
एनसीआर के जिलों में झज्जर (16.5%), भिवानी (4.2%), रोहतक (4.38%) और गुरुग्राम (2.1%) का योगदान सामने आया.
प्रदूषण पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
प्रदूषण पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. BS-VI मानकों पर खरे न उतरने वाले गैर-दिल्ली निजी वाहनों की एंट्री पर रोक है. इसके अलावा PUC सर्टिफिकेट के बिना वाहनों को ईंधन देने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. निगरानी के लिए ANPR कैमरे, वॉयस अलर्ट और पुलिस की मदद ली जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता सीवियर बनी रह सकती है, जबकि मंगलवार से इसमें थोड़ी राहत मिलकर वेरी पुअर श्रेणी में आने की उम्मीद है.