Begin typing your search...

दिल्ली, हरियाणा में घने कोहरे ने किया Zero Visibility, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; यूपी-बिहार में भी बुरा हाल

दिल्ली में रेड अलर्ट जारीदिल्ली में घने कोहरे को देखते हुए IMD ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसका मतलब है कि स्थिति बहुत गंभीर है. कोहरे की वजह से एयरपोर्ट्स पर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं, सड़कों पर गाड़ियां चलाना मुश्किल हो रहा है और रेल यातायात में भी देरी हो सकती है.

दिल्ली, हरियाणा में घने कोहरे ने किया Zero Visibility, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; यूपी-बिहार में भी बुरा हाल
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Dec 2025 9:02 AM IST

इस समय उत्तर भारत के कई हिस्सों में बहुत ज्यादा सर्दी पड़ रही है. भीषण शीत लहर और घना कोहरा दोनों मिलकर लोगों की जिंदगी को काफी मुश्किल बना रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, राजस्थान और कुछ अन्य राज्यों में ठंड और कोहरे का यह दोहरा हमला कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.

लोग ठंड से थर-थर कांप रहे हैं और रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हो रहा है. IMD की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के बड़े इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. इस कोहरे की वजह से सुबह के समय कई जगहों पर विजिबिलिटी बिल्कुल ज़ीरो हो गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दिल्ली में IMD ने जारी रेड अलर्ट

दिल्ली में रेड अलर्ट जारीदिल्ली में घने कोहरे को देखते हुए IMD ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसका मतलब है कि स्थिति बहुत गंभीर है. कोहरे की वजह से एयरपोर्ट्स पर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं, सड़कों पर गाड़ियां चलाना मुश्किल हो रहा है और रेल यातायात में भी देरी हो सकती है. लोग सड़क पर चलते समय बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. साथ ही, कुछ जगहों पर बिजली की लाइनें ट्रिप होने की भी आशंका है. सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो मीटर दर्ज की गई. जैसे उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली, सहारनपुर और गोरखपुर में; पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा और आदमपुर में; दिल्ली के सफदरजंग में; हरियाणा के अंबाला में; मध्य प्रदेश के ग्वालियर में; बिहार के भागलपुर में और झारखंड के डाल्टनगंज में.

उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट और कड़ाकी की ठंड

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली जैसे जिले शामिल हैं. यहां घना कोहरा और बहुत ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों में कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है, जबकि रात का तापमान भी कम बना हुआ है.IMD का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों तक ऐसी ही स्थिति रह सकती है. उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ आने से तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है और कोहरे की तीवकता कम हो सकती है.

झारखंड में अगले चार दिनों तक घना कोहरा

झारखंड के कुछ हिस्सों में भी अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. प्रभावित जिलों में पलामू, देवघर, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद शामिल हैं. सुबह के समय दृश्यता 50 से 200 मीटर तक रह सकती है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार, यह स्थिति 23 दिसंबर तक बनी रह सकती है.

उत्तराखंड और पंजाब में भी ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में, साथ ही पंजाब के अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, पटियाला और संगरूर में ऑरेंज अलर्ट है. यहां भी गाड़ी चलाने में दिक्कत हो सकती है और सड़क दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं. उत्तर भारत के लोग इस ठंड और कोहरे से काफी परेशान हैं. सबको सलाह है कि घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें, गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें और मौसम की ताजा जानकारी जरूर चेक करें. उम्मीद है कि जल्द ही मौसम में सुधार आएगा.

मौसम
अगला लेख