शॉपिंग कर रहे हो क्या भैया? जवाब...किसने किसको किया इग्नोर, एयरपोर्ट पर तेजस्वी और तेज प्रताप का VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पटना एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव अचानक से एयरपोर्ट पर नजर आते हैं, लेकिन तेजस्वी अपने भाई के बजाय यूट्यबूर समधीश से बात करते हुए दिख रहे हैं.;

( Image Source:  x-@IDGAF_iguana )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Nov 2025 6:03 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले पटना एयरपोर्ट से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव से आमने-सामने आते दिखते हैं.

लेकिन छोटे भाई तेजस्वी तेज प्रताप को इग्नोर कर यूट्यूबर से हाथ मिलाते और बात करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि तेज प्रताप कुछ देर उन्हें देखकर पीछे मुड़ जाते हैं. 

तेजप्रताप यादव को किया इग्नोर

वीडियो में तेज प्रताप यादव यूट्यूबर के साथ एक पॉडकास्ट शूट के दौरान एक कपड़ों की दुकान में नेहरू जैकेट देखते नजर आते हैं. तभी एक कार्यकर्ता उन्हें बताता है कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद हैं, लेकिन तेजस्वी तेज प्रताप के बजाय दूर से यूट्यूबर से पूछते हैं कि 'शॉपिंग करवा रहे हैं भैया?' जिस पर वह मजाक में कहते हैं कि 'वो हमें गिफ्ट दे रहे हैं.'

समधीश से मिलाया हाथ, लेकिन भाई से नहीं की बात

इसके बाद तेजस्वी समधीश से कहते हैं कि आप तो बहुत लकी हैं और फिर वह यूट्यूबर से हाथ मिलाते हैं. कैमरा जैसे ही तेज प्रताप की ओर घूमता है, वे चुपचाप उस पल को देखते हैं और फिर बिना कुछ कहे मुड़ जाते हैं. वीडियो में यूट्यूबर तेज प्रताप से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या दोनों भाई अब बात नहीं करते, तो उन्होंने थोड़ी देर रुककर सिर्फ इतना कहा, “सब ठीक है.” यह छोटा-सा जवाब, लेकिन बहुत कुछ कह गया. 

राजनीति ने बढ़ाई दूरी

तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों भाई अब अलग-अलग राजनीतिक रास्तों पर हैं. तेजस्वी जहां आरजेडी और महागठबंधन का चेहरा बने हुए हैं, वहीं तेज प्रताप अपनी नई पार्टी JJD के साथ मैदान में हैं. हाल ही में तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई पर तंज कसते हुए कहा था कि 'वो अभी बच्चा है, चुनाव के बाद उसे झुनझुना दे देंगे.' तेज प्रताप को इस साल आरजेडी से निकाल गया था. पार्टी ने उनके अनुशासनहीन व्यवहार को वजह बताया था. इसके बाद उन्होंने आरजेडी से रिश्ता तोड़ते हुए कहा कि 'अब वापस लौटने से बेहतर है मर जाना.'

Similar News