ई सब का देखने को मिल रहा है... राहुल गांधी पल्सर ले गए, लेकिन अभी तक नहीं पहुंचाए; शख्स का वीडियो वायरल, लोग बोले- FIR करो
बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक शख्स ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने उसकी पल्सर बाइक समेत कुल 7 बाइक्स ले लीं, लेकिन अब तक वापस नहीं कीं. पीड़ित का कहना है कि सभी बाइक्स एसपीजी कमांडो द्वारा ले जाई गई थीं. कुछ गिरी-टूटी हालत में लौटा दी गईं, लेकिन उसकी बाइक अब तक नहीं मिली. इस पूरे मामले का वीडियो PKDV Begusarai इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है, जिसे 14 घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 32 हजार ने लाइक किया.;
RahuI Gandhi Voter Adhikar Yatra Bike Theft Controversy Case: बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शख्स का कहना है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल पल्सर ले गए, लेकिन अभी तक नहीं पहुंचाए. शख्स ने कहा कि कुल सात पल्सर ले जाए गए थे. सभी को राहुल गांधी के एसपीजी कमांडो लेकर गए थे. अब बाइक देने के लिए शख्स को सीतामढ़ी, मोतिहारी और अन्य जगहों पर बुलाया जा रहा है, लेकिन बाइक अभी तक नहीं मिली.
PKDV Begusarai के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कुल 7 बाइक को ले जाया गया था. सभी बाइक गिरे-टूटे हुए मिले हैं, लेकिन उसकी बाइक अभी तक नहीं मिली है. वीडियो में उस जगह का भी खुलासा किया गया है, जहां से बाइक ले जाई गई थी.
4 लाख लोगों ने देखा वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को 14 घंटे पहले शेयर किया गया था, जिसे अब तक करीब 4 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं, 32 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है.
लोग बोले- जब भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे तो ट्रक वालों का पैसा नहीं दिए थे
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा- बाइक चोर देश का पीएम बनेगा. दूसरे ने कहा- जब भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे तो ट्रक वालों का पैसा नहीं दिए थे. तीसरे ने लिखा- अभी तो बाइक गई है. सरकार में आ गए तो जंगल राज फिर आ जाएगा. चौथे ने कहा- ई सब क्या देखने को मिल रहा है. . पांचवें ने लिखा-बहुत मेहनत से खरीदा है यार, किसी तरह दिलवा दो बाइक.
छठे यूजर ने कहा- अभी पीएम बना भी नहीं और इतना चोरी. Bike Chor Rahul. सातवें ने लिखा- ये शुरुआत है. आठवें ने कहा- FIR करो.
22 अगस्त का है मामला
बता दें कि 22 अगस्त को शख्स की बाइक को यात्रा के लिए ले जाया गया था, लेकिन 30 अगस्त तक बाइक का कोई अता-पता नहीं है. इससे शख्स काफी परेशान है. शख्स का कहना है कि यह कहकर बाइक यह कहकर ली गई थी कि फोटो-वीडियो करने के बाद एक-दो घंटे में बाइक दे देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, लेकिन वह बाइक अभी तक रिकवर नहीं हुई.