कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान PM मोदी को मां की गाली देने वाला हुआ गिरफ्तार, जानें कौन
कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभद्र भाषा और मां की गाली देने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना यात्रा के दौरान हुई, जहां विपक्षी नारों के बीच इस व्यक्ति ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान की और हिरासत में लिया.

राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना चुनावी माहौल से गरमाए बिहार में सियासी बवाल का कारण बन गई है. दरभंगा पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत भेजा जा रहा है.
गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस का झंडा पहने एक व्यक्ति मंच से पीएम मोदी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करता दिखा. इस घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की और कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की अपील की.
पुलिस की कार्रवाई
दरभंगा पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी, 'सदर मामले में सिमरी थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है. 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है.” पुलिस के इस कदम से मामले में तेज़ी आई है और आरोपी की पहचान उजागर कर उसे हिरासत में ले लिया गया है.
अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस विवाद पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह घटना देश के लोकतंत्र पर एक 'कलंक' है. शाह ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा, 'राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अपनी अब तक की सबसे निचली स्थिति पर पहुंच गई है.
पीएम मोदी को मां की गाली देने वाला कौन?
दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को गाली देने वाला शख्स रिजवी उर्फ राजा को पुलिस ने देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. बताया जा रहा है कि जिस मंच से अभद्र टिप्पणी की गई थी, वह कांग्रेस नेता नौशाद ने तैयार कराया था, जो जाले से टिकट के दावेदार हैं. विवाद बढ़ने के बाद नौशाद ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए सफाई दी कि वे राहुल गांधी के स्वागत के बाद काफिले के साथ आगे निकल गए थे और मंच पर हुई इस घटना की जानकारी उन्हें नहीं थी.
INDIA गठबंधन की सभा में वायरल वीडियो पर JDU नेता का बयान
दरभंगा में INDIA गठबंधन के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले वीडियो के वायरल होने पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, 'सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर किस तरह के राजनीतिक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो रहा है, जो इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. सत्ता में हों या विपक्ष में, मतभेद हो सकते हैं, विचारों में भिन्नता हो सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, न्यायाधीश या किसी भी राजनीतिक दल के शीर्ष नेता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का हक किसी को नहीं है.
नीरज कुमार ने आगे कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा, लेकिन कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह ऐसे बयानों से सहमत है. साथ ही उन्होंने मांग की कि तेजस्वी यादव को भी इस मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए.