Begin typing your search...

पोर्न वेबसाइट्स पर Giorgia Meloni समेत इन महिला नेताओं की तस्वीरें, मचा बवाल

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई महिला राजनेताओं की तस्वीरें पोर्न वेबसाइट्स पर पाए जाने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इन नेताओं की असली तस्वीरों को मॉर्फ करके आपत्तिजनक कंटेंट में इस्तेमाल किया गया है। यूरोप में इसे महिलाओं की गरिमा और निजता पर हमला माना जा रहा है. कई संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और ऐसे मामलों पर कड़ा कानून लागू करने की मांग उठाई है.

पोर्न वेबसाइट्स पर Giorgia Meloni समेत इन महिला नेताओं की तस्वीरें, मचा बवाल
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Aug 2025 10:37 AM IST

इटली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे राजनीतिक गलियारे को हिलाकर रख दिया है. यहां महिला राजनेताओं को निशाना बनाते हुए उनकी असली तस्वीरों को मॉर्फ कर अश्लील सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया गया और पोर्न वेबसाइट्स पर पोस्ट कर दिया गया. इस घिनौने कृत्य का शिकार देश की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी तक हुई हैं.

यह स्कैंडल केवल प्रधानमंत्री तक सीमित नहीं है, बल्कि कई जानी-मानी महिला राजनेताओं और हस्तियों को भी अपनी फर्जी और अश्लील तस्वीरों के जरिए सार्वजनिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. पीड़िताओं में पीएम मेलोनी की बहन आरियाना मेलोनी, अभिनेत्री पाओला कोर्टेलेसी और मशहूर इन्फ्लुएंसर शियारा फैराग्नी भी शामिल हैं. कई पीड़िताओं ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

फर्जी तस्वीरों का गंदा खेल

गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फर्जी सामग्री Phica नामक प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई थी. इन तस्वीरों को महिला नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स या सार्वजनिक आयोजनों से उठाकर मॉर्फ किया गया और फिर पोर्नोग्राफी वेबसाइट्स पर साझा किया गया. बताया जा रहा है कि इस प्लेटफॉर्म के 7,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इन तस्वीरों के साथ अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे प्रभावित महिलाओं की प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर तस्वीरें सार्वजनिक रैलियों और टीवी इंटरव्यू के दौरान ली गई थीं.

पीएम मेलोनी की बहन भी बनी शिकार

मामला तब और बड़ा हो गया जब यह सामने आया कि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की बहन आरियाना मेलोनी की तस्वीरें भी इस प्लेटफॉर्म पर साझा की गईं. इसके अलावा, अभिनेत्री पाओला कोर्टेलेसी, राजनीतिक संगठन सी एन्कोरा डोमानी और जानी-मानी इन्फ्लुएंसर शियारा फैराग्नी भी इस साइबर हमले की शिकार हुईं.

इस घिनौने कांड को लेकर सबसे पहले आवाज उठाई वेलेरिया कैंपाग्ना, जो पीडी (Democratic Party) की नेत्री हैं. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि 'सिर्फ स्विमसूट में ही नहीं, बल्कि इनमें मेरे सार्वजनिक और निजी जीवन की तस्वीरें भी शामिल थीं. इनके नीचे बेहद भद्दे और हिंसक कमेंट्स थे. मैं चुप नहीं बैठ सकती, क्योंकि यह कहानी सिर्फ मेरी नहीं है. यह हम सभी के बारे में है. यह स्वतंत्र रहने, बिना किसी डर के जीने और सम्मानित होने का अधिकार है.

उनकी तरह ही पीडी पार्टी की अन्य नेताओं एलीशिया मोरानी, एलेसांड्रा मोरेटी और लिया क्वार्टापेले ने भी गहरी नाराजगी जताई है और इस पूरे मामले को लोकतंत्र और महिलाओं की गरिमा पर हमला बताया है. यह मामला न सिर्फ इटली की राजनीति बल्कि समाज में भी आक्रोश का कारण बना हुआ है. महिला नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे साइबर क्राइम का जघन्य उदाहरण बताते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख