पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के फिर पैर छूने लगे नीतीश कुमार, वीडियो वायरल- जानें कब-कब कर चुके ऐसा

बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी ने राजनीतिक महत्व बढ़ा दिया. गांधी मैदान में दोनों की गर्मजोशी ने केंद्र–राज्य संबंधों में नए समीकरणों का संकेत दिया. एयरपोर्ट पर नीतीश द्वारा PM के चरण छूने की कोशिश और मोदी द्वारा रोकने का नजारा फिर चर्चा में रहा. यह पूरा घटनाक्रम बिहार की राजनीति के अगले अध्याय की दिशा और शक्ति संतुलन को दर्शाता है.;

( Image Source:  X/RJDforIndia )

PM Modi Nitish Kumar Viral Video: बिहार की सियासत में गुरुवार (20 नवंबर) का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पटना में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नई सत्ता संरचना को औपचारिक रूप दिया.  यह केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि केंद्र–राज्य के समीकरणों, एनडीए की आंतरिक रणनीति और आगामी दिनों की राजनीतिक दिशा को भी परिभाषित करने वाला मंच साबित हुआ.

क्यों यह शपथ ग्रहण इतना महत्वपूर्ण था?

पटना के गांधी मैदान में हुए इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी सबसे बड़ा राजनीतिक संदेश थी. दोनों नेता एक-दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए... यह नजारा हाल के तनावपूर्ण राजनीतिक दौर के बाद नई समझदारी का संकेत माना जा रहा है. राज्यपाल ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि जेडीयू, बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. 



समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्रियों और शीर्ष नेताओं की मौजूदगी ने यह संदेश दिया कि बिहार में अब केंद्र और राज्य मिलकर नई राजनीतिक रफ़्तार सेट करने वाले हैं.  समारोह के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "केंद्र और राज्य मिलकर जनता के सपनों को पूरा करेंगे." वहीं नीतीश कुमार ने विकास, स्थिरता और सुशासन की नई पारी का संकेत दिया.


एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के पैर छूने लगे नीतीश कुमार

सबसे चर्चा में रहा पटना एयरपोर्ट का वीडियो, जो अब राजनीतिक बहस का केंद्र बना हुआ है. शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी जब लौटने लगे, तो नीतीश कुमार खुद उन्हें विदा करने पहुंचे. नीतीश जैसे ही उनके पैर छून के लिए झुके, प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत उनका हाथ पकड़ लिया और रोक दिया.  यह दिखाता है- नीतीश का राजनीतिक विनम्रता वाला व्यक्तित्व, और मोदी–नीतीश के बीच एक सहज, सम्मानजनक रिश्ता... यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाले राजनीतिक फैसलों की पृष्ठभूमि समझने के लिए एक प्रतीकात्मक संकेत भी था.


RJD ने एयरपोर्ट वीडियो पर तंज

आरजेडी ने इस मामले में मौका नहीं गंवाया. पार्टी ने एक्स पर एयरपोर्ट का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते!" RJD की यह टिप्पणी साफ़ तौर पर राजनीतिक व्यंग्य और सत्ता समीकरण पर निशाना थी.


पहले भी कई बार PM के पैर छूने की कोशिश… नीतीश क्यों करते हैं ऐसा?

ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का पैर छूना चाहा... कई मौकों पर यह नजारा सामने आया है;

  1. दरभंगा, 13 नवंबर 2024 -  सार्वजनिक कार्यक्रम: नीतीश झुके, PM मोदी ने फिर रोक लिया. यह वीडियो वायरल हुआ था.
  2. एनडीए संसदीय दल की बैठक, दिल्ली: नीतीश ने पैर छूने का प्रयास किया, मोदी ने हाथ पकड़ लिया.
  3. लोकसभा चुनाव 2024 : प्रचार के समय दोनों नेता एक ही मंच पर थे. नीतीश के झुकने पर PM ने उसी तरह रोक दिया.


राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि नीतीश ऐसा सम्मान के भाव से करते हैं, जबकि मोदी का उन्हें रोकना बराबरी और सहज रिश्ते का संदेश देता है.

बड़ी तस्वीर: क्या संकेत दे रहा है यह राजनीतिक समीकरण?

नीतीश कुमार ने 10वीं बार शपथ लेकर अपना राजनीतिक पुनर्प्रतिष्ठा पुख्ता की है... मोदी की मौजूदगी और दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज से संकेत मिलता है कि केंद्र–बिहार अब एक मजबूत साझेदारी के दौर में प्रवेश कर रहे हैं. एयरपोर्ट का नजारा विपक्ष को हमला करने का मौका देता है, लेकिन एनडीए इसे सौहार्द और सम्मान की राजनीति के रूप में पेश कर रहा है. बिहार की राजनीति हमेशा दिलचस्प रहती है. इस शपथ ग्रहण ने आने वाले महीनों के लिए कई तरह के नए संकेत छोड़ दिए हैं.

Similar News