कट्टा सरकार कभी वापस नहीं लौटेगी, RJD को सांप सूंघा हुआ है... बिहार में प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने बताई महागठबंधन की हार की वजह
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के करीब है. बीजेपी भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 सीटें जीतकर 27 पर आगे चल रही है. इस दौरान बीजेपी मुख्यालय पर इस जीत का जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने बिहार में जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को दिया.
PM Modi Speech in BJP Headquarter: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के करीब है. बीजेपी भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 सीटें जीतकर 27 पर आगे चल रही है. इस दौरान बीजेपी मुख्यालय पर इस जीत का जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने बिहार में जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने एनडीए को प्रचंड जीत दिलाकर बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया. आज मखाने की खीर सबको खिलाई गई है. बिहार की जनता से मैंने प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए को जीत दिलाने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने मान लिया. मैं एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं और नमन करता हूं.
कट्टा सरकार अब कभी वापस नहीं लौटेगी: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है. आज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है. बिहार ने फिर दिखाया है, 'झूठ हारता है - जनविश्वास जीतता है'. बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी. कट्टा सरकार अब कभी वापस नहीं लौटेगी.
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
- 2010 के बाद, बिहार ने एनडीए को अपना सबसे मज़बूत जनादेश दिया है. मैं एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की जनता को उनके समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.
- मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं. कर्पूरी ठाकुर जी के गांव से मैंने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. आज का विजय हमें संकल्पित कर रही है कि बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाए.
- बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला MY Formula बनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक 'MY Formula दिया है... और ये है- महिला और यूथ.
- आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं. उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY Formula को ध्वस्त कर दिया है. मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं.
पिछले साल देश के लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए को अपना जनादेश दिया. 60 वर्ष बाद ऐसा अवसर आया, जब किसी को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का अवसर मिला. यह देश के विश्वास का और देशवासियों के आशीर्वाद का परिणाम है.
लोकसभा चुनाव के बाद देश के कई राज्यों में भी हमें विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली. जिस हरियाणा की धरती ने जय जवान जय किसान की भावना को आगे बढ़ाया, उस हरियाणा ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा का असर दिया.
पिछले साल देश के लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए को अपना जनादेश दिया. 60 वर्ष बाद ऐसा अवसर आया, जब किसी को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का अवसर मिला. यह देश के विश्वास का और देशवासियों के आशीर्वाद का परिणाम है.
लोकसभा चुनाव के बाद, हमें देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली. जिस हरियाणा की धरती ने ‘जय जवान—जय किसान’ की भावना को आगे बढ़ाया, उस हरियाणा ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर दिया. छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहेब अंबेडकर और वीर सावरकर की पुण्य भूमि महाराष्ट्र में हमें प्रचंड जीत मिली. लगातार तीसरी बार महाराष्ट्र में हमें जीत मिली. वहीं, देश की राजधानी में 25 साल बाद हम बहुमत से जीते और आज बिहार में इतनी बड़ी संख्या में जीतकर आए हैं.
जिस पार्टी ने देश पर वर्षों तक राज किया, उस पार्टी पर जनता का विश्वास लगातार घट रहा है. कांग्रेस देश के कई राज्यों में सालों से सत्ता से बाहर है. पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस 3 अंकों की संख्या तक भी नहीं पहुंच पाई.
2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश के 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए और इनमें भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. आज के ही दिन एक चुनाव में हमारे जितने विधायक चुने गए हैं, उतने छह चुनाव में उतने विधायक नहीं जिता पाई.





