PM Modi और Amit Shah की रैलियों ने Bihar में बना दिया माहौल, शाह का स्ट्राइक रेट 100%, लेकिन मोदी जी की...
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ताज़ा रुझानों में एनडीए जबरदस्त बढ़त बनाते हुए स्पष्ट बहुमत के करीब पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिन-जिन सीटों पर रैली या रोड शो करने गए थे, वहां लगभग सभी जगह एनडीए उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. पीएम मोदी की रैलियों वाली 14 सीटों में सिर्फ एक जगह एनडीए पीछे है, जबकि अमित शाह के प्रचार वाली 20 सीटों पर एनडीए सभी जगह बढ़त बनाए हुए है. इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि टॉप लेवल कैंपेनिंग का सीधा फायदा एनडीए को मिला है.
Bihar Assembly Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रूझानों के मुताबिक, एनडीए की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. बीजेपी 89, जेडीयू 85, राजद 25, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 19, AIMIM 5, CPIL (ML) (L) 2, कांग्रेस 6 , राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) 4, HAM 5, CPI (M) और BSP 1-1 सीट पर आगे है. इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिन जगहों पर रैलियां की, वहां की सीटों पर एनडीए ने कैसा प्रदर्शन किया...
पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान 14 जगहों पर रैलियां की थी, जबकि पटना में उन्होंने रोड शो किया था. वहीं, अमित शाह ने 20 जगहों पर रैलियां की, जबकि पूर्णिया में उन्होंने रोड शो किया. आइए , जानते हैं कि दोनों नेताओं ने जिन जगहों पर रैलियां या रोड शो किया, वहां से रूझान कैसे आ रहे हैं...
पीएम मोदी ने जहां रैली की, वहां की सीटों का हाल
- बेतिया: बीजेपी की रीनू देवी 22373 वोटों से जीतीं
- सीतामढ़ी: बीजेपी के सुनील कुमार पिंटू 5562 वोटों से जीते
- भभुआ: बीजेपी के भारत बिंद 24415 वोटों से जीते
- औरंगाबाद: बीजेपी के त्रिविक्रम नारायण सिंह 6794 वोटों से जीते
- भागलपुर: बीजेपी के रोहित पांडेय 13474 वोटों से जीते
- अररिया: JDU की शगुफ्ता आलम 12741 वोटों से हारीं
- कटिहार: बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 22154 वोटों से जीते
- सहरसा: बीजेपी के आलोक रंजन 2038 वोटों से हारे
- नवादा: जदयू की विभा देवी 30659 वोटों से जीतीं
- आरा: बीजेपी के संजय सिंह (टाइगर) 19581 वोटों से जीते
- छपरा: बीजेपी की छोटी कुमारी 7600 वोटों से जीतीं
- मुजफ्फरपुर: बीजेपी के रंजन कुमार 32657 वोटों से जीते
- बेगूसराय: बीजेपी के कुंदन कुमार की अमिता भूषण 30632 वोटों से जीते
- समस्तीपुर: JDU की अश्वमेध देवी 13875 वोटों से जीतीं
अमित शाह ने जिन सीटों पर की रैली, वहां का कैसा है हाल?
- अरवल: बीजेपी के मनोज कुमार 14093 वोटों से जीते
- सासाराम: राष्ट्रीय लोक मोर्चा की स्नेहलता 25443 वोटों से जीतीं
- सुपौल: जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव 30803 वोटों से जीते
- कटिहार: बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 22154 वोटों से जीते
- बिहपुर: बीजेपी के कुमार शैलेंद्र 30025 वोटों से जीते
- जमुई: बीजेपी की श्रेयांसी सिंह 54498 वोटों से जीतीं
- मधुबनी: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के माधव आनंद 20552 वोटों से जीते
- मोतिहारी: बीजेपी के प्रमोद कुमार 13563 वोटों से जीते
- बेतिया (पश्चिमी चंपारण): बीजेपी की रीनू देवी 22373 वोटों से जीतीं
- जाले(दरभंगा): बीजेपी के जिबेश कुमार 21862 वोटों से जीते
- सीतामढ़ी: बीजेपी के सुनील कुमार पिंटू 5562 वोटों से जीते
- मुजफ्फरपुर: बीजेपी के रंजन कुमार 32657 वोटों से जीते
- नालंदा: JDU के श्रवण कुमार 33008 वोटों से जीते
- मुंगेर: बीजेपी के कुमार प्रणव 18750 वोटों से जीते
- लखीसराय: बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा 24940 वोटों से जीते
- समस्तीपुर: JDU की अश्वमेध देवी 13875 वोटों से जीतीं
- अलीनगर: बीजेपी की मैथिली ठाकुर 11730 वोटों से जीतीं
- सिवान: बीजेपी के मंगल पांडेय 9370 वोटों से जीते
- बक्सर: बीजेपी के आनंद मिश्रा 28353 वोटों से जीते
- खगड़िया: जदयू के बबलू कुमार 23415 वोटों से जीते
इस तरह, प्रधानमंत्री मोदी ने जिन 14 जगहों पर रैली की, वहां केवल एक सीट पर एनडीए को हार मिली. वहीं, अमित शाह ने जिन 20 जगहों पर रैलियां की, वहां हर सीट पर एनडीए उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.





