Begin typing your search...

‘बिहार को नहीं चाहिए कट्टा सरकार’ - PM मोदी का विपक्ष के 'दुनाली और रंगदारी' पर तंज, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार को अब कट्टा और रंगदारी वाली सरकार नहीं चाहिए. उसे चाहिए विकास और स्थिरता की सरकार. अपने भाषण में पीएम मोदी ने रोजगार, शिक्षा, महिला सुरक्षा और पिछली सरकार की विफलताओं पर खुलकर बोले.

‘बिहार को नहीं चाहिए कट्टा सरकार’ - PM मोदी का विपक्ष के दुनाली और रंगदारी पर तंज, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
X
( Image Source:  ANI )

बिहार के चुनावी माहौल में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण एक बार फिर सुर्खियों में है. शुक्रवार को औरंगाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी महागठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि 'जंगल राज' के लोगों के पास राज्य में पूंजी निवेश और नौकरियों के अवसर को खतरे में डालने वाली हर चीज है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार की जनता 'कट्टा सरकार' नहीं चाहती. जानें पीएम मोदी के भाषण की 10 अहम बातें.

1. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा," जंगलराज वाले बच्चों को "रंगदार बनाना सिखा रहे हैं. अगर वो सत्ता में आये तो अपराध और जबरन वसूली को फिर बढ़ावा देंगे."

2. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "वे पहले से ही बच्चों को 'रंगदार' बनाने की बात कर रहे हैं. वे खुलेआम घोषणा कर रहे हैं कि अगर उनके नेता की सरकार सत्ता में आई, तो 'कट्टा' (बंदूकें), 'दोनाली' (दोनाली राइफल), 'फिरौती' (जबरन वसूली), रंगदारी (फिरौती) - ये सब वापस आ जाएंगे." उन्होंने आगे कहा, "बिहार बंदूकों वाली सरकार नहीं चाहता. बिहार कुशासन वाली सरकार नहीं चाहता."

3. उन्होंने आगे कहा, "जंगलराज वालों के पास निवेश और रोजगार को रोकने के लिए हर साधन हैं. आपको उनसे सावधान रहना होगा. बिहार को 'कट्टा' और कुशासन की जरूरत नहीं है. एनडीए बिहार को विकसित बनाएगा. बिहार को एनडीए के ईमानदार घोषणापत्र पर भरोसा है."

4. प्रधानमंत्री ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर भी विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस को वे सीटें दी गईं जहां राजद पिछले 35 से 40 सालों में कभी नहीं जीता. उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा "आरजेडी ने बंदूक की नोक पर चुरा लिया."

5. गुरुवार को बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.66 प्रतिशत मतदान होने पर उन्होंने ?कहा कि पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड मतदान इस बात का प्रमाण है कि लोगों ने 'नरेंद्र और नीतीश के ट्रैक रिकॉर्ड' पर अपना भरोसा जताया है.

6. पीएम ने आगे कहा, "कल बिहार के मतदाताओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. राज्य के इतिहास में इससे पहले कभी इतना ज्यादा मतदान प्रतिशत नहीं रहा. इसका ज्यादातर श्रेय माताओं और बहनों को जाता है.

7. नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि प्रदेश के लोगों ने भारी संख्या में मतदान कर वोट प्रतिशत को लगभग 65 प्रतिशत तक पहुंचा दिया. यह स्पष्ट है कि उन सभी को नरेंद्र-नीतीश के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा है.

8. पीएम मोदी औरंगाबाद में जनसमूह को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि नीतीश कुमार, जिन्होंने जंगल राज को खत्म करने का काम किया. उन्हें अपने कार्यकाल के पहले नौ वर्षों में केंद्र से असहयोग का सामना करना पड़ा. उस समय कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सत्ता में थी.

9. प्रधानमंत्री ने कहा, "लोगों को मोदी और नीतीश के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा है क्योंकि मैं जो वादा करता हूं, उसे पूरा करता हूं. आज अयोध्या में राम मंदिर बना है, जिसने 500 साल के अन्याय को मिटा दिया है.

10. पीएम ने आगे कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है. मैंने बिहार की धरती पर वादा किया था कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सजा दी जाएगी. आप सभी जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ था?

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025नरेंद्र मोदी
अगला लेख