बिहार चुनाव 2025: NDA की ऐतिहासिक जीत, लेकिन इन 5 सीटों पर हुआ कांटे का मुकाबला- एक सीट पर तो महज 27 वोटों से मिली जीत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राजनीतिक तौर पर कई नए संकेत दिए हैं. एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में ऐतिहासिक और एकतरफा जीत हासिल की, जबकि महागठबंधन 40 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. पूरे राज्य में जहां कई सीटों पर शुरुआती दौर से ही स्पष्ट बढ़त दिखी, वहीं कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मुकाबला आखिरी दौर तक बेहद रोमांचक बना रहा. कई सीटों पर जीत–हार का अंतर महज कुछ दर्जन या कुछ सौ वोटों में सिमट गया, जिससे इन इलाकों में राजनीतिक हलचल अपने चरम पर रही.;
Bihar Election 2025 Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं, महागठबंधन 40 सीटों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया. राज्य भर में जहां अधिकतर सीटों पर स्पष्ट जनादेश मिला, वहीं कई विधानसभा क्षेत्रों में मुकाबला इतना कड़ा रहा कि जीत का अंतर सौ वोटों के भीतर सिमट गया. कई सीटों पर आखिरी राउंड तक सस्पेंस बना रहा. यहां जीत–हार का अंतर बेहद मामूली रहा.
एक सीट पर तो उम्मीदवार ने महज 27 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि दूसरी सीट पर एक उम्मीदवार को 95 वोटों से जीत मिली. आइए ऐसी 5 सीटों के बारे में जानते हैं...
1- संदेश सीट: जेडीयू के राधा चरण साह को महज 27 वोटों से मिली जीत
आरा लोकसभा क्षेत्र की संदेश सीट पर जेडीयू के राधा चरण साह ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आरजेडी उम्मीदवार दीपू सिंह को सिर्फ 27 वोटों से हराया. राधा चरण साह को 80,598 वोट मिले, जबकि दीपू सिंह को 80,571 वोट मिले. जन सुराज के राजीव रंज राज 6,040 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. यह इस चुनाव की सबसे करीबी टक्कर वाली सीटों में से एक रही.
2- अगिआंव: बीजेपी ने CPI(ML) को सिर्फ 95 वोटों से पछाड़ा
आरा की ही अगिआंव सीट पर मतगणना के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अंतिम राउंड में बीजेपी के महेश पासवान ने सीपीआई (एमएल) के शिव प्रकाश रंजन को मात्र 95 वोटों से हराया. यह सीट वामदल के लिए बेहद अहम मानी जाती थी, लेकिन भाजपा ने आखिरी दौर में बढ़त बनाए रखी.
3- नबीनगर: JDU ने RJD को महज 112 वोटों से हराया
नबीनगर सीट पर JDU उम्मीदवार चेतन आनंद और RJD उम्मीदवार अमोद कुमार सिंह के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. अंत में चेतन ने 112 वोटों से अमोद को हरा दिया. चेतन को 80,380, जबकि अमोद को 80,268 वोट मिले.
4- ढाका: RJD ने BJP को 178 वोट से हराया
ढाका सीट पर आरजेडी उम्मीदवार फैसल रहमान ने बीजेपी के पवन जायसवाल को 178 वोटों से हराया. फैसल रहमान को 1,12,727, जबकि पवन जायसवाल को 1,12,549 वोट मिले. यह सीट भी पूरे दिन रोमांच में बनी रही.
5- फारबिसगंज: कांग्रेस की 221 वोटों से संकरी जीत
फारबिसगंज में कांग्रेस उम्मीदवार मनोज बिश्वास और भाजपा के विद्या सागर केशरी के बीच बेहद कांटे का मुकाबला रहा. मनोज बिश्वास को 1,20,114 वोट मिले, जबकि विद्या सागर केशरी को 1,19,893 वोट हासिल हुए. कांग्रेस ने कठिन संघर्ष के बाद यह सीट 221 वोटों से जीती.