Begin typing your search...

कितने वोटों से जीत गए सीतामढ़ी से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू? जीत से बाद सोशल में फिर मचा बवाल!

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे करीब-करीब आ चुके हैं फिलहाल एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. वहीं सीतामढ़ी विधानसभा सीट पर हुए चुनाव का नतीजा साफ हो गया है और भारतीय जनता पार्टी ने यहां शानदार जीत हासिल की है. क्षेत्र में कड़ी टक्कर के बीच भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने 5562 मतों के अंतर से विजय दर्ज की.

कितने वोटों से जीत गए सीतामढ़ी से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू? जीत से बाद सोशल में फिर मचा बवाल!
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 14 Nov 2025 9:54 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे करीब-करीब आ चुके हैं फिलहाल एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. वहीं सीतामढ़ी विधानसभा सीट पर हुए चुनाव का नतीजा साफ हो गया है और भारतीय जनता पार्टी ने यहां शानदार जीत हासिल की है. क्षेत्र में कड़ी टक्कर के बीच भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने 5562 मतों के अंतर से विजय दर्ज की, जिससे बीजेपी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सीतामढ़ी में उसका जनाधार मजबूत है. यह जीत न सिर्फ स्थानीय राजनीति में पिंटू की पकड़ को और पुख्ता करती है, बल्कि विपक्ष के लिए करारा झटका भी है.

11 नवंबर को हुए मतदान के बाद जिस उत्सुकता से नतीजों का इंतजार हो रहा था, वह आज समाप्त हो गया है. सीतामढ़ी विधानसभा सीट, सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जहां 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार विधानसभा समीकरण पूरी तरह बदलते हुए दिखाई दिए और भाजपा ने बढ़त बनाए रखी.

BJP बनाम RJD- मुख्य मुकाबले में पिंटू का दबदबा

इस विधानसभा सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से दो दलों के बीच ही रहा-भाजपा और राजद. राजद ने सुनील कुशवाहा पर भरोसा जताया था, जबकि भाजपा ने इस बार मिथिलेश कुमार का टिकट काटकर सुनील कुमार पिंटू को मैदान में उतारा. यह दांव बीजेपी के लिए जीत का बड़ा कारण साबित हुआ.

2020 में BJP की जीत, 2024 में दोहराया गया जनादेश

2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश कुमार ने यहां जीत हासिल की थी. उन्हें 90,236 वोट मिले थे, जबकि राजद के सुनील कुमार 78,761 वोटों पर सिमट गए थे. इस सीट पर नोटा को भी 2,979 वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद के सुनील कुमार ने भाजपा के सुनील कुमार उर्फ पिंटू को शिकस्त दी थी. उस चुनाव में सुनील कुमार ने 14,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. राजद उम्मीदवार को 81,557 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के पिंटू को 66,835 वोट हासिल हुए थे.

पिंटू की वापसी ने बदला सियासी गणित

इस बार बीजेपी ने जिस रणनीतिक तरीके से सुनील कुमार पिंटू को टिकट देकर चुनाव में उतारा, उसने पूरे मुकाबले को बदल दिया. पिंटू की स्थानीय पकड़ और संगठन की मजबूत मशीनरी ने बीजेपी को निर्णायक बढ़त दिलाई और अंतिम नतीजे में ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की.

कौन हैं सुनील कुमार पिंटू?

सुनील कुमार पिंटू बिहार की राजनीति का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं, जो लंबे समय से सीतामढ़ी क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक अनुभवी नेता हैं और कई बार विधायक रह चुके हैं. संगठन पर पकड़, ज़मीनी कनेक्शन और लगातार सक्रियता ने उन्हें सीतामढ़ी की राजनीति में एक प्रभावशाली नाम बना दिया है. पिछली बार टिकट कटने के बावजूद जनता के बीच उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई और 2025 के चुनाव में बीजेपी ने उन पर दांव खेलते हुए उन्हें मैदान में उतारा, जो पूरी तरह सफल साबित हुआ.

सुनील कुमार पिंटू के जीत के बाद सोशल में क्या मचा हल्ला?

भाजपा नेता सुनील कुमार पिंटू के जीत के बाद सोशल मीडिया में उनकी कथित AI तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की जा रही है. हालांकि यह दो साल पुराना मामला है भाजपा नेता इस पर एक्शन भी ले चुके हैं लेकिन उनकी जीत के बाद यह एक बार फिर मामला बढ़ता दिख रहा है. अनिल नाम के एक यूजर ने लिखा कि बताओ ये भी जीत गया, और तुम लोग कह रहे हो कि, नतीजों पर सवाल मत उठाओ, एक और यूजर ने लिखा कि, भाजपा से ये भी चुनाव जीत गया ऑनलाइन सेक्स करने वाला भाजपा का पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू, samiya hijabi नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने 5,562 वोटों से जीत दर्ज की है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख