Begin typing your search...

Bypolls Result 2025: बिहार चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने वाली बीजेपी को उपचुनाव में लगा गहरा धक्का, इन सीटों पर मिली करारी हार

देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणामों में बीजेपी को जोर का झटका लगा है. राजस्थान के अंता और तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट कांग्रेस के खाते में गईं, जबकि पंजाब की तरनतारन सीट AAP ने बचा ली. झारखंड में JMM ने बड़ी जीत हासिल की, वहीं ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में BJP को सफलता मिली. मिजोरम की डम्पा सीट MNF ने जीती, जिससे उपचुनाव पूरी तरह मिश्रित जनादेश बनकर उभरा.

Bypolls Result 2025: बिहार चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने वाली बीजेपी को उपचुनाव में लगा गहरा धक्का, इन सीटों पर मिली करारी हार
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Bypoll Results 2025: देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को सामने आ गए. इस बार किसी एक दल का दबदबा नहीं दिखा, बल्कि अलग-अलग राज्यों में अलग समीकरण देखने को मिले. कुछ सीटों पर रोचक मुकाबले हुए तो कुछ जगह सत्ता-पक्षों को बड़ा झटका भी लगा. वहीं, बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी को गहरा धक्का लगा है.

राजस्थान: अंता सीट कांग्रेस के खाते में, नरेश मीणा तीसरे नंबर पर

राजस्थान की चर्चित अंता (बारां) सीट पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने भाजपा के मोरपाल सुमन को 15,594 वोटों के अंतर से हराया. यह सीट पिछले चुनाव में BJP के कब्जे में थी, जहां कंवरलाल मीणा ने जीत दर्ज की थी. SDM को थप्पड़ मारकर चर्चा में आए नरेश मीणा, जो इस बार निर्दलीय लड़े थे, तीसरे स्थान पर रहे और उनका प्रभाव उम्मीद से कम दिखाई दिया.




झारखंड: घाटशिला सीट JMM ने वापस जीती, BJP को करारी हार

झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर झामुमो (JMM) को बड़ी सफलता मिली है. JMM उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने BJP के बाबूलाल सोरेन को 38,601 मतों से हराया. ये सीट JMM के कद्दावर नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी. परिवार के प्रति सहानुभूति और संगठन की मजबूत पकड़ ने JMM के लिए रास्ता आसान किया.

पंजाब: तरनतारन में AAP की वापसी, अकाली दल पीछे छूटा

पंजाब की तरनतारन सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना गढ़ बचा लिया. AAP प्रत्याशी हरमीत संधू ने 12,091 वोटों से जीत दर्ज की और चौथी बार विधायक बने.अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा दूसरे नंबर पर रहीं. AAP सरकार के विकास मॉडल और स्थानीय स्तर पर बने संगठन ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


तेलंगाना: BRS से छिनी जुबली हिल्स सीट, कांग्रेस की शानदार जीत

हैदराबाद की हाई-प्रोफाइल जुबली हिल्स सीट कांग्रेस की झोली में गई. कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव वी. ने 24,729 वोटों के अंतर से BRS की मगंटी सुनीता गोपीनाथ को हराया. कांग्रेस के लिए यह जीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह BRS का मजबूत क्षेत्र माना जाता था.

ओडिशा: नुआपाड़ा सीट BJP के खाते में

ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर BJP ने जीत हासिल की, जिससे राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ने के संकेत मिलते हैं. बीजेपी इस सीट को 2024 के चुनावों के बाद मजबूत बनाने में जुटी थी, जिसका फायदा पार्टी को मिला.


जम्मू-कश्मीर: नगरोटा BJP के पास, बडगाम में PDP की जीत

J&K की दो सीटों पर अलग-अलग नतीजे आए. नगरोटा सीट BJP ने जीती, जबकि बडगाम सीट PDP ने अपने नाम की. महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP के लिए यह जीत राहत लेकर आई है, जबकि भाजपा ने जम्मू क्षेत्र में अपना प्रभाव बनाए रखा. नगरोटा से देवायनी राणा ने, जबकि बडगाम सीट से अगा सैयद मुंतजिर मेहदी ने जीत दर्ज की.


मिजोरम: MNF ने डम्पा सीट जीती

मिजोरम की डम्पा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने जीत दर्ज की. यह परिणाम साफ दिखाता है कि MNF अभी भी राज्य के कई इलाकों में मजबूत पकड़ बनाए हुए है.

PoliticsIndia News
अगला लेख