Bihar Election 2025: पहले चरण में रिकॉर्ड दावेदारी, 121 सीटों के लिए 1,698 उम्मीदवार मैदान में, कौन-कौन से बड़े नाम शामिल?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का नामांकन समाप्त होने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. कुल 121 सीटों पर 1,698 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इस चरण में तेजस्वी यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, मैथिली ठाकुर और खेसारी लाल यादव जैसे बड़े नाम मैदान में हैं. एनडीए और महागठबंधन दोनों के दावेदारों ने अपनी ताकत झोंक दी है. अब सभी को 6 नवंबर को मतदान का इंतजार है.;

By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 18 Oct 2025 5:04 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान 6 नवम्बर 2025 को होगा. 17 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की तारीख समाप्त हो गया. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने टिकट दायर कर सियासी गर्मी बढ़ा दी है.विशेष रूप से कुछ बड़े नेताओं-नामों के मैदान में उतरने से यह चरण और भी रोचक बन गया है. पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

1,698 प्रत्याशियों दाखिल किए पर्चे, कई बड़े नाम  शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव पहले चरण की 121 सीटों के लिए कुल 1,698 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. यह पहले चरण के लिए 18 जिलों के 121 सीटें शामिल हैं.पहले चरण में जिन प्रत्याशियों में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं उनमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं. इनमें तेजस्वी यादव, मंगल पांडे, प्रेम कुमार, केसरी लाल यादव, मैथिली ठाकुर, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह व अन्य शामिल है.  

RJD के 71 और कांग्रेस के 25 उम्मीदवार उतारे

पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी है. इसके बावजूद उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें से 8 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला देखने को मिला. वहीं, वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने गठबंधन की जीत और संभावित उपमुख्यमंत्री पद के लिए प्रचार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पहले चरण के लिए कुल 71 पार्टी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब, पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी, आलोक मेहता, ललित यादव और इसराइल मंसूरी (सभी पूर्व मंत्री) और वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र शामिल हैं.

कांग्रेस उम्मीदवारों ने ब्रज किशोर रवि, तमिलनाडु की पूर्व डीजीपी अमिता भूषण और प्रतिमा कुमारी समेत 25 नामांकन दाखिल किए. भाकपा (माले) ने 14 नामांकन दाखिल किए, जबकि वीआईपी की ओर से छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी और उपाध्यक्ष उमेश सहनी शामिल हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गौरा बौराम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने चुनाव मैदान से बाहर रहने का फैसला किया.

8 सीटों पर सहयोगी दलों के बीच फ्रेंडली मैच  

आठ सीटों पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच आपस में ही टक्कर है. इन सीटों में बछवाड़ा, कहलगांव, लालगंज, गौरा बौराम, तारापुर, वैशाली, राजापाकर और रोसड़ा शामिल हैं. अगर उम्मीदवार चुनाव मैदान से हटते नहीं हैं, तो सहयोगी दलों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा.

Similar News