Begin typing your search...

नौवीं पास, भोजपुरी की आइटम गर्ल हैं सीमा सिंह, सिनेमा के बाद राजनीति में आजमाएंगी हाथ, जानें कुल नेटवर्थ

LJP Candidate Seema Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा सीमा सिंह चुनावी दंगल में उतर चुकीं हैं. वह मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी रामविलास के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. सीमा सिंह सिर्फ 9वीं पास हैं. इसके बावजूद वे लाखों की संपत्ति की मालकिन हैं. नामांकन के दौरान उन्होंने अपने एजुकेशन और संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी दी है.

नौवीं पास, भोजपुरी की आइटम गर्ल हैं सीमा सिंह, सिनेमा के बाद राजनीति में आजमाएंगी हाथ, जानें कुल नेटवर्थ
X
( Image Source:  Seema Singh Facebook )

Seema Singh Bhojpuri Actress: सीमा सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस: सीमा सिंह भोजपुरी सिनेमा की चमकती दुनिया में एक ऐसा नाम है जो हर दर्शक के दिल में धड़कती हैं. अपनी दिलकश अदाओं और जबरदस्त डांस मूव्स से भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘आइटम क्वीन’ के रूप में जानी जाती हैं. चाहे फिल्म का क्लाइमेक्स हो या प्रमोशनल गाना, सीमा सिंह की मौजूदगी पर्दे पर जादू बिखेर देती है. वही? सीमा अब राजनीति की दुनिया में मढ़ौरा से धमाल मचाने को तैयार हैं. एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मढ़ौरा से टिकट देकर मैदान में उतारा है. मढ़ौरा विधानसभा की जनता उन्हें कितना-सपोर्ट करती है, यह देखना होगा. आइए, जानते हैं सीमा सिंह के बारे में सब कुछ.

लोकप्रियता ताकत या चुनौती?

भोजपुरी सिनेमा में अपने डांस और मूव्स के लिए मशहूर सीमा सिंह अब राजनीति की नई पारी में जनता के दिल जीतने की कोशिश में हैं. स्थानीय स्तर पर उन्हें एक लोकप्रिय चेहरा माना जाता है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लोजपा (रामविलास) के टिकट और सीमा की फिल्मी लोकप्रियता का मढ़ौरा में उन्हें जिताऊ दावेदार बना सकता है.

सिर्फ 9वीं पास हैं सीमा सिंह

चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, सीमा सिंह सिर्फ 9वीं पास हैं लेकिन इसके बावजूद वे लाखों की संपत्ति की मालकिन हैं. साल 1999 में ठाणे (महाराष्ट्र) के द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल से उन्होंने 9वीं पास की. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई. भोजपुरी में नाम कमाने के बाद अब सियासत में भी वे तकदीर आजमाने उतरी हैं.

नेटवर्थ

सीमा सिंह की कुल संपत्ति लगभग करीब 32 लाख रुपये हैं. उनकी अचल व चल संपत्ति (नामांकन शपथ पत्र अनुसार) लगभग ₹22.5 लाख मूल्य की है. उनके पति की संपत्ति भी लगभग 32 लाख रुपये की है. सीमा सिंह के शपथ पत्र के अनुसार उनकी अचल व चल संपत्ति की कुल वैल्यू लाखों रुपये में है. वे मूलतः भोजपुरी फिल्म उद्योग से जुड़ी हैं और नृत्य, मॉडल के रूप में भी काम करती हैं.

पति ने भी दिया संपत्ति का ब्यौरा

सीमा सिंह के नामांकन के दौरान उनके पति सौरभ कुमार ने भी संपत्ति की जानकारी दी. उनके पास टोटल 32 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. सीमा सिंह और उनके पति दोनों को मिलाकर उनकी संपत्ति लगभग 58 लाख रुपये है.

गहने और नकदी की जानकारी

चुनाव आयोग के हलफनामे के मुताबिक सीमा सिंह के पास सोने के गहने के साथ 22 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति है. उनके पास 6 लाख रुपये की चल संपत्ति और 26 लाख 25 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. यह भी उनकी तरफ से बताया गया कि 2 लाख 9 हजार रुपये उनके पास नकदी भी है.

करियर

  • भोजपुरी अदाकारा ने अपनी करियर की शुरुआत बतौर डांसर/आइटम गीतों के साथ की थी. उनकी पहली फिल्मों में प्रवेश 2008 के आसपास हुआ माना जाता है.
  • उन्हें अक्सर बॉलीवुड की हेलन से तुलना की जाती है और कहा जाता है कि वह भोजपुरी फिल्मों की “हेलेन” हैं. उन्होंने 500 से अधिक फिल्मों और वीडियो में काम किया है, विशेषकर आइटम सॉन्ग में.
  • सीमा सिंह न केवल भोजपुरी बल्कि ओड़िया, बंगाली और हिंदी फिल्मों में भी नजर आती हैं, और वे भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित और सफल आइटम गर्ल्स में से एक हैं.

सीमा बायो

  • नाम: सीमा सिंह
  • उपनाम/खिताब: आइटम क्वीन, भोजपुरी फिल्मों की “Dancing Queen” भोजपुरी फिल्मों की हेलन
  • राष्ट्रीयता: भारतीय.
  • शिक्षा : सीमा सिंह ने कक्षा 9 तक की पढ़ाई की है.
  • सीमा सिंह ने 13 मार्च 2019 को सौरभ कुमार से विवाह किया. उनके एक बेटे हैं, जिसका नाम शिवाय है. उनकी जीवन-संगिनी से उनकी शादी और पारिवारिक क्षण अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय रहते हैं.
अगला लेख