NDA में अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग! साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, JDU ने 5 उम्मीदवारों को दिया टिकट; क्या गठबंधन में पड़ गई दरार?
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर असहमति सामने आई है, जिसके चलते आज की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई। बीजेपी और जेडीयू के बीच कई सीटों पर मतभेद बने हुए हैं, जबकि दोनों दलों की बातचीत अभी जारी है। इस बार बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे, वहीं LJP, RLM और HAM को भी हिस्सेदारी मिली है। JDU के पांच उम्मीदवारों को सिंबल मिला है, जबकि बीजेपी 20 फीसदी विधायकों के टिकट काट सकती है, जिससे चुनाव रणनीति में हलचल बनी हुई है;
Bihar assembly election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आज शाम होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस फिलहाल स्थगित कर दी गई है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनडीए में दरार पड़ गई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि भाजपा और जेडीयू के बीच कुछ सीटों को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है.
इस मसले पर बातचीत के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप जायसवाल और जेडीयू के नेता संजय झा के आवास पर बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, कई महत्वपूर्ण सीटों को लेकर मतभेद बने हुए हैं, जिसके चलते निर्धारित शाम 4 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस को टालना पड़ा. हालांकि, दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है. जल्द ही किसी समझौते पर पहुंचने की कोशिशें तेज हो गई हैं.
101 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी और जेडीयू
इस बार बीजेपी और जेडीयू, दोनों ही 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. इसके अलावा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 6-6 सीटें मिली हैं.
चुनाव की रणनीति पर पड़ सकता है असर
एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर इस असमंजस ने आगामी चुनाव की रणनीति पर असर डालने की संभावना बढ़ा दी है. दोनों दलों की तरफ से अगले कुछ दिनों में साझा बयान आने की उम्मीद है, जिससे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में और स्पष्टता आएगी.
JDU के 5 उम्मीदवारों को मिला सिंबल
'बिहार तक' की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम आवास पर हुई बैठक में 5 उम्मीदवारों को JDU का सिंबल मिला है. इनमें उमेश सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, दामोदर रावत और रत्नेश सादा शामिल हैं.
बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने चुनाव न लड़ने का किया एलान
पटना की कुम्हरार सीट से बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने चुनाव न लड़ने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन संगठन का काम करते रहेंगे.
20 फीसदी विधायकों के टिकट काट सकती है बीजेपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी इस बार अपने 20 फीसदी विधायकों का टिकट काट सकती हैं. ऐसे में 16 विधायक इस पर पार्टी के टिकट पर विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे. बीजेपी के इस समय 80 विधायक हैं. पार्टी इस बार उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट देगी, जिनके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा रहेगी.