PK का बिहार प्लान-2 लॉन्च! मुस्लिम-SC वोट बैंक साधने की कोशिश में जनसुराज, दूसरी लिस्ट में 65 उम्मीदवार, किसे कहां से मिला मौका?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (JSP) ने सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 65 नाम शामिल हैं, लेकिन खास बात यह है कि पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर का नाम अब तक किसी भी सूची में नहीं है. अब तक JSP कुल 243 में से 116 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (JSP) ने सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 65 नाम शामिल हैं, लेकिन खास बात यह है कि पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर का नाम अब तक किसी भी सूची में नहीं है. अब तक JSP कुल 243 में से 116 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.
नई सूची में कई चर्चित और जमीनी उम्मीदवार शामिल किए गए हैं. जन सुराज का कहना है कि बाकी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी. वहीं यह घोषणा NDA के सीट बंटवारे के ठीक एक दिन बाद हुई है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल तेज़ हो गई है.
किस सीटों से कौन उम्मीदवार?
जन सुराज पार्टी की नई सूची के मुताबिक- शिवहर सीट से नीरज सिंह, ठाकुरगंज (किशनगंज) से मोहम्मद इकरामुल हक़, भदौरपुर (दरभंगा) से आमिर हैदर. उजियारपुर (समस्तीपुर) से दुर्गा प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
प्रशांत किशोर का बयान- 'बाकी नाम जल्द घोषित होंगे'. पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि पहली सूची में हमने 51 उम्मीदवार घोषित किए थे और अब दूसरी सूची में 65 नाम जोड़े गए हैं. शेष सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने हर वर्ग और समुदाय से उम्मीदवार चुने हैं ताकि बिहार के हर तबके की आवाज़ विधानसभा तक पहुंचे.
सामाजिक समीकरण पर खास ध्यान
PK ने कहा कि घोषित 116 उम्मीदवारों में-31 अत्यंत पिछड़ा वर्ग से, 21 अन्य पिछड़ा वर्ग से और 21 मुस्लिम समुदाय से हैं. इससे पहले घोषित 51 प्रत्याशियों में पटना विश्वविद्यालय और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति केसी सिन्हा (जो अपनी गणित की किताबों के लिए प्रसिद्ध हैं) को कुम्हरा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था, वहीं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आरके मिश्रा को दरभंगा से मैदान में उतारा गया है.
NDA में भी तय हुआ सीट बंटवारा
रविवार को NDA ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग फॉर्मूला जारी किया था. इसमें जेडीयू और बीजेपी को 101-101 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 29 सीटें, और राष्ट्रीय लोक मोर्चा व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 6-6 सीटें दी गईं. PK की जन सुराज पार्टी ने NDA के इस कदम के अगले ही दिन अपनी नई सूची जारी कर सियासी हलचल बढ़ा दी है.
अब नजरें PK की सीट पर
सियासी गलियारों में यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या प्रशांत किशोर खुद मैदान में उतरेंगे या पार्टी को रणनीतिक मोर्चे से ही लीड करेंगे. JSP के बढ़ते जनाधार और PK की लोकप्रियता को देखते हुए बिहार की सियासत में आने वाले दिनों में और दिलचस्प मोड़ देखने को मिल सकते हैं.