असम में SIR के दौरान अब तक 29.68 लाख परिवारों का पूरा हुआ सर्वे, मृत पाए गए 1.67 लाख मतदाता; आंकड़े आए सामने

असम में चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान राज्यभर में अभी तक 29.68 लाख परिवारों का पूरा सर्वे पूरा हो चुका है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा ये आंकड़े जारी किए गए हैं. SIR के दौरान बड़ी संख्या में मृत एवं स्थानांतरित मतदाता पहचाने गए हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

असम में चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान राज्यभर में बड़े पैमाने पर घर-घर सर्वे किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 29,68,961 परिवारों का दौरा किया जा चुका है. इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाना है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें 

जारी प्रेस नोट में बताया गया कि सत्यापन अभियान के दौरान बड़ी संख्या में मृत एवं स्थानांतरित मतदाता पहचाने गए हैं, जबकि कई नए योग्य मतदाताओं को भी लिस्ट में शामिल किया गया. निर्वाचन विभाग इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और त्रुटिरहित बनाने के लिए बहु-स्तरीय जांच व्यवस्था लागू कर रहा है.

ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

घर-घर सर्वे में मिले महत्वपूर्ण आंकड़े

  1. 1,67,925 मतदाता मृत पाए गए
  2. 1,29,676 मतदाताओं को स्थानांतरित करने की जरूरत
  3. 2,63,837 नए 18+ मतदाताओं की पहचान अपंजीकृत के रूप में हुई

65,973 संभावित नए मतदाता मिले

प्रेस नोट के अनुसार "निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय के लिए, प्रथम अपीलीय प्राधिकारी, यानी जिला मजिस्ट्रेट के पास अपील की जा सकती है और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय के लिए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास अपील दायर की जा सकती है."

29,656 बीएलओ तैनात

विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान क्षेत्र-स्तरीय जांच को और मजबूत किया गया है. इसके लिए पूरे राज्य में 29,656 बूथ-स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) तैनात किए गए हैं. सीईओ कार्यालय के मुताबिक "इस संशोधन में उच्च स्तर की क्षेत्र-स्तरीय जांच शामिल है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से घर-घर जाकर सत्यापन के साथ हुई है."

बीएलओ पहले से उपलब्ध विवरण 1, 2 और 3 के आधार पर घर-घर जाकर मतदाता विवरण की पुष्टि कर रहे हैं. यदि कोई घर बंद मिलता है, तो उन्हें कम से कम तीन बार दौरा करना अनिवार्य किया गया है.

Similar News