Begin typing your search...

असम की Dhunu Joni का 7 मिनट का MMS हुआ था वायरल, स्कूल टीचर से की थी शादी; सोशल पर मचा बवाल

असम की उभरती इन्फ्लुएंसर धुनु जौनी (Dhunu Juni), जिन्हें 'असम की सोशल मीडिया क्वीन' कहा जाता था, नवंबर 2025 के अंत में एक कथित 19 मिनट के MMS वीडियो के कारण पूरे देश में सुर्खियों में आ गईं. नलबाड़ी जिले की रहने वाली धुनु इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डांस रील्स, लिप-सिंक वीडियोज और असमिया कल्चर से जुड़े कंटेंट से लाखों फॉलोअर्स कमाती थी. लेकिन एक रात में सब बदल गया जब दावा किया गया कि धुनु एक शादीशुदा स्कूल टीचर (दो बच्चों का बाप) के साथ स्टडी रूम में अंतरंग पल बिता रही थी.

असम की Dhunu Joni का 7 मिनट का MMS हुआ था वायरल, स्कूल टीचर से की थी शादी; सोशल पर मचा बवाल
X
( Image Source:  Instagram : golam_talk )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 4 Dec 2025 4:00 PM IST

असम से एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. नलबाड़ी जिले की रहने वाली युवा इन्फ्लुएंसर धुनु जौनी (Dhunu Juni या Dhunu Joni), जिन्हें 'असम की सोशल मीडिया क्वीन' कहा जाता था, अब एक कथित 19 मिनट के MMS वीडियो और मामा से शादी की चौंकाने वाली अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं. नवंबर 2025 का महीना सोशल मीडिया के लिए 'MMS सीजन' बन गया, जहां पहले भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी, फिर बंगाल के सोफिक SK-सोनाली का मामला, और अब धुनु का वीडियो वायरल हो चुका है.

लेकिन धुनु का केस सबसे ज्यादा उलझा हुआ है शुरू हुई एक प्राइवेट क्लिप से, जो अब AI डीपफेक, टीचर स्कैंडल और परिवारिक रिश्तों की अफवाहों में बदल गई है. फिलहाल, कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लाखों यूजर्स की आंखें इस पर टिकी हैं. आइए इस पूरे मामले को समझते हैं स्टेप बाय स्टेप.

धुनु जौनी कौन हैं?

एक छोटी सी शुरुआत से वायरल स्टार तक धुनु असम के नलबाड़ी जिले की 20-22 साल की लड़की हैं, जो इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक पर अपने डांस वीडियोज, लिप-सिंक रील्स और लोकल असमिया कल्चर से जुड़े कंटेंट के लिए मशहूर हुईं. उनके अकाउंट्स पर लाखों फॉलोअर्स थे ज्यादातर नॉर्थ-ईस्ट के युथ. वो पारंपरिक असमिया जोड़े में डांस करतीं, लोकल फेस्टिवल्स की झलकियां शेयर करतीं, और अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेती. लेकिन ये सब बदल गया जब नवंबर के आखिर में एक कथित MMS वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया. धुनु ने तुरंत अपने सभी अकाउंट्स डिएक्टिवेट कर दिए, और अब वो गायब-सी हो गई हैं. उनके परिवार से संपर्क की कोशिशें नाकाम रहीं, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं.

MMS कांड की शुरुआत

7 मिनट से 19 मिनट तक का वायरल तूफान सब कुछ नवंबर 28-29 के आसपास शुरू हुआ. टेलीग्राम ग्रुप्स, व्हाट्सएप चैनल्स, ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर एक छोटी क्लिप वायरल हुई दावा किया गया कि ये धुनु का 7 मिनट का प्राइवेट वीडियो है, जो एक स्टडी रूम में रिकॉर्ड हुआ. वीडियो में एक लड़की और एक पुरुष दिख रहे थे, जो कथित तौर पर अंतरंग पल बिता रहे थे. स्क्रीनशॉट्स और शॉर्ट क्लिप्स तेजी से शेयर होने लगे, और देखते-देखते ये 19 मिनट का 'फुल वीडियो' बन गया. लाखों व्यूज, शेयर्स और कमेंट्स असम से दिल्ली तक लोग डिस्कस कर रहे थे.

रियल या फेक

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे 'असम का सबसे बड़ा स्कैंडल' बता दिया. लेकिन सवाल ये कि वीडियो असली है या फेक? फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और साइबर एनालिस्ट्स का कहना है कि ये AI बॉडी-स्वैप टेक्नोलॉजी से बनाया गया लगता है. लाइटिंग मिसमैच, बैकग्राउंड में गड़बड़ी और फ्रेम्स की इनकंसिस्टेंसी ये सब डीपफेक के संकेत हैं. धुनु ने कथित तौर पर एक इंटरव्यू में कहा, 'AI ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी.' ये केस नॉर्थ-ईस्ट के छोटे इन्फ्लुएंसर्स पर साइबर गैंग्स के अटैक को हाइलाइट करता है, जहां बदला या बदनामी के लिए फेक वीडियोज बनाए जाते हैं.

टीचर या मामा?

वीडियो वायरल होते ही नई-नई स्टोरीज जुड़ने लगी. पहले दावा हुआ कि पुरुष एक शादीशुदा स्कूल टीचर है दो बच्चों का बाप, जो धुनु का प्रोफेसर था. लोकल फेसबुक ग्रुप्स में कहा गया कि टीचर को सस्पेंड कर दिया गया, और स्कूल ने एक्शन लिया. लेकिन स्कूल प्रशासन ने इससे साफ इनकार किया कोई FIR नहीं, कोई जांच नहीं. असम शिक्षा विभाग ने भी कोई स्टेटमेंट नहीं दिया. फिर आया सबसे चौंकाने वाला ट्विस्ट कई यूजर्स ने दावा किया कि वीडियो में दिखा शख्स कोई टीचर नहीं, बल्कि धुनु का सगा मामा है! और तो और, दोनों ने कुछ महीने पहले गुपचुप तरीके से शादी कर ली. व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर अनवेरिफाइड फोटोज शेयर हो रही हैं एक में धुनु पारंपरिक असमिया जोड़े में, तो दूसरी में 'मामा' शेरवानी में. पोस्ट्स में लिखा, "MMS तो बहाना था, असली राज तो मामा से शादी का है! कुछ का कहना है कि ये कोर्ट मैरिज थी, तो कुछ कहते हैं पारंपरिक रस्में हुईं, लेकिन परिवार ने छिपाया ताकि समाज नाराज न हो. ये दावे असम की सांस्कृतिक संवेदनशीलता को देखते हुए और गंभीर हैं.

सोशल मीडिया पर बवाल

सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया. एक तरफ सनसनी फैलाने वाले यूट्यूब पर रोस्टिंग वीडियोज ट्रेंड कर रहे हैं, जहां धुनु के पुराने डांस क्लिप्स को नए रिफ्रेंस में दिखाया जा रहा है. ट्विटर पर हैशटैग जैसे #DhunuMMS, #AssamViralGirl, #DhunuJuniScandal टॉप ट्रेंडिंग हैं. कई यूजर्स टीचर को 'नैतिक पतन' का दोषी बता रहे, तो कुछ धुनु को 'सांस्कृतिक अपमान'. वायरल मैसेजेस में लिखा, 'ऐसी लड़कियां सोशल मीडिया पर क्या-क्या करती हैं?.' दूसरी तरफ, सहानुभूति जताने वाले कह रहे, 'प्राइवेसी का सम्मान करो.' फेक न्यूज मत फैलाओ.' फेमिनिस्ट ग्रुप्स इसे साइबर बुलिंग का केस बता रहे, जहां औरतों को टारगेट किया जाता है. एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे कि नवंबर 2025 भारत का सबसे डरावना महीना रहा डीपफेक के लिए AI टूल्स से फेक वीडियोज बनाना इतना आसान हो गया कि रियल और फेक में फर्क करना मुश्किल. विवाद बढ़ते ही धुनु ने अपने सभी अकाउंट्स प्राइवेट या डिलीट कर दिए. नलबाड़ी के उनके गांव में पंचायत ने बैठक बुलाई, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ. परिवार वाले चुप हैं संपर्क नहीं हो रहा. पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू की है, लेकिन अभी FIR दर्ज नहीं हुई.

असम में बढ़ते ऐसे मामले एक चेतावनी

ये धुनु का केस अकेला नहीं असम और नॉर्थ-ईस्ट में ऐसे वायरल स्कैंडल्स बढ़ रहे हैं सोफिक SK-सोनाली का 15 मिनट का MMS, काजल कुमारी का क्लिप, और मेघालय की स्वीट ज़न्नत का मामला. हर बार वही स्टोरी प्राइवेट वीडियोज लीक, अफवाहें, ट्रोलिंग, और आखिर में जिंदगियां बर्बाद. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये अक्सर बदला या बदनामी के लिए फैलाई जाती हैं. असम की सांस्कृतिक संवेदनशीलता को देखें तो ये और खतरनाक है परिवार, सम्मान और समाज सब दांव पर लग जाता है. साइबर लॉ एक्सपर्ट्स सलाह दे रहे बिना वेरिफिकेशन के शेयर मत करो, वरना कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Viral Videoअसम न्‍यूजवायरल
अगला लेख