शादी से नाराज भाई ने 15 दिन बाद की हेड कांस्टेबल की हत्या, पति से बात करते समय कुल्हाड़ी से काटा

तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक भाई अपनी बहन की लव मैरिज से इतना नाराज था कि उसने उसे मौत के घाट उतार दिया.;

( Image Source:  symbolic image )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 Dec 2024 6:57 PM IST

तेलंगाना में 28 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की सोमवार को कथित तौर पर उसके भाई ने हत्या कर दी. जब वह अपने पति के साथ फोन पर बात कर रही थी. पुलिस को शक है कि यह घटना ऑनर किलिंग का मामला है. पुलिस ने कहा कि महिला और उसके भाई के बीच संपत्ति विवाद भी था और इस पहलू को भी देखा जा रहा है.

यह घटना सोमवार सुबह हैदराबाद के बाहरी इलाके तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में इब्राहिमपटनम के पास हुई. कांस्टेबल एस नागमणि ने 21 नवंबर को यादगिरिगुट्टा में श्रीकांत से शादी की थी, जो दूसरी जाति से है. पुलिस के मुताबिक नागमणि का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था और उसका हत्यारा भाई परमेश न सिर्फ बहन की शादी के खिलाफ था बल्कि उसे परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी.

भाई ने दी थी सरेआम धमकी

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'परमेश और उसके परिवार को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और उन्हें शादी को स्वीकार करने और शादीशुदा जोड़े के लिए कोई समस्या पैदा नहीं करने के लिए परामर्श दिया गया था. हालांकि, श्रीकांत ने आरोप लगाया कि परमेश ने पुलिस काउंसलिंग के ठीक बाद धमकियां दीं. पुलिस के मुताबिक नागमणि और उनके भाई के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था. लगभग 15 दिन पहले, उसने रायपोलु गांव के श्रीकांत से शादी की. वे हयातनगर जहां वे रहते हैं, से छुट्टियां मनाने यहां आये थे.

कुल्हाड़ी से बहन पर वार

हफ्तेभर बाद हैदराबाद में रहने वाला यह जोड़ा, इब्राहिमपटनम में श्रीकांत के घर गया था. सोमवार की सुबह, श्रीकांत काम के लिए निकल गया और बाद में उसने नागमणि को यह जानने के लिए फोन किया कि क्या वह भी चली गई है. पुलिस ने बताया कि उस कॉल के दौरान नागमणि ने अपने पति को बताया कि उसका भाई उस पर हमला कर रहा है, जिसके बाद कॉल कट गई. दरअसल ड्यूटी पर जाते वक्त मृतिका अपनी स्कूटी से रायपोल पहुंची जहां कार से उसका पीछा करते हुए उसका भाई परमेश पहुंचा और उसकी स्कूटी को टक्कर मारी. जिससे वह सड़क पर गिर गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'परमेश ने कुल्हाड़ी से उसपर हमला कर के उसे मौत के घाट उतार दिया.

हत्या के बाद भाई ने किया आत्मसमर्पण

जानकारी के मुताबिक नागमणि हयातनगर थाने में तैनात थी. हालांकि जब तक नागमणि का पति श्रीकांत मौके पर पहुंचा तब उसकी मौत हो चुकी थी. हत्या के कुछ मिनट बाद परमेश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के मुताबिक नागमणि और उनके भाई के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था. डीसीपी महेश्वरम ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पुलिस अभी भी डिटेल की पुष्टि कर रही है. मृत महिला के माता-पिता अब नहीं रहे, और उसके केवल भाई-बहन हैं. गिरफ्तार हुआ परमेश कोई लीगल डॉक्यूमेंट नहीं दे पा रहा है. जांच के मुताबिक हत्या के दो पहलु सामने आए है पहला ऑनर-किलिंग का एंगल और दूसरा संपत्ति का विवाद, फिलहाल मामले में जांच जारी है. 

Similar News