Begin typing your search...

खून से लथपथ मिली लाश; दफनाने से पहले पुलिस ने परिजनों को रोका, फिर हुआ खौफनाक खुलासा

हरियाणा में साढ़े तीन साल की बच्ची को दरींदे ने अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद उसकी हत्या करके शव को खाई से नीचें फेंक दिया. वहीं पुलिस ने 30 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस हिरासत में रेप करने को कबूला है.

खून से लथपथ मिली लाश; दफनाने से पहले पुलिस ने परिजनों को रोका, फिर हुआ खौफनाक खुलासा
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 2 Dec 2024 11:34 AM IST

हरियाणा के नूंह जिले से हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है. महज साढ़े तीन साल की मासूम को कुछ दरींदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद उसकी हत्या करके शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया. हादसे से पहले बच्ची अपने घर में ही खेल रही थी. लेकिन कुछ समय के बाद वहां से अचानक गायब हुई. परिजनों ने मासूम को ढूंढने की कई कोशिशें की.

मासूम के न मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को खून से लथपथ हालत में बच्ची का शव मिला. इस घटना ने सभी को हैरान कर डाला है.

परिजनों के साथ करता रहा ढूंढने का नाटक

बताया गया कि परिजनों को जब इस बारे में सूचना दी गई. उस समय आरोपी भी मौके पर ही मौजूद था. परिजनों के साथ मासूम को ढूंढने का नाटक करता रहा. ऐसा इसलिए ताकी उसपर किसी को शक न हो. लेकिन इसी दौरान पुलिस की नजर आरोपी की पैंट की ओर पढ़ी. उन्होंने देखा की उसकी पैंट पर खून के निशान हैं. जिसके बाद से ही उसपर शक होने लगा.

आरोपी ने किया जुर्म स्वीकार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल जब पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ उस समय तो उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. परिजनों का कहना है कि हर रोज की तरह ही बच्ची गली में खेल रही थी. उस दौरान आरोपी उसके आसपास ही घूम रहा था. परिजनों का कहना है कि उसने चिप्स दिलवाने के बहाने बच्ची को पहाड़ी पर ले गया और उसका रेप किया.

चिल्लाई तो कर डाली हत्या

वहीं जिस समय आरोपी उसे पहाड़ी पर ले गया. उस समय बच्ची ने चिल्लाना शुरू किया डर के कारण आरोपी ने बच्ची का मुंह इतनी तेज दबाया कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को वहीं छोड़कर मौके पर पहुंचा और वापस आकर परिजनों के साथ ही बच्ची को ढूंढना शुरू कर दिया है. पुलिस जैसे ही बच्ची के शव के पास पहुंचने वाले होते हैं उन्हें गुमराह कर देता है. ताकी उसे पकड़ा ना जा पाए. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है.

अगला लेख