रेवाड़ी में मिला महिला वकील का शव, गले पर धारदार हथियार से वार; पति भी कर चुका है सुसाइड
हरियाणा के रेवाड़ी में महिला वकील की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को नदी किनारे रास्ते पर ही छोड़ दिया गया. स्थानिय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवती का गला काटकर हत्या कर दी गई. युवती की लाश मिलने के बाद से मौके पर सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार युवती का गला तेज हथियार से काटा गया. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. युवती की पहचान वकील के रूप में हो पाई है. वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि मृतिका की उम्र करीब 22 से 24 साल के करीब हो सकती है. शव को देखने के बाद अधिकारियों ने कहा कि लड़की ने बॉय कटिंग की थी. इसके साथ अच्छे कपड़े पहने हुए थे. पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आखिर शव को हत्या करके यहां लाया गया या फिर घटनास्थल पर हत्या की गई.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल युवती की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. बताया गया कि पुलिस को रामगढ़-कुंभावास रोड के पास नदी किनारे लावारिस लाश मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ जा पहुंचे.
हर एंगल तलाश रही पुलिस
अधिकारी का कहना है कि सूचना मिलने के बाद युवती के शव को मौके पर पहुंचकर कब्जे में ले लिया गया. हालांकि इसके साथ ही हत्या का शक जताया है. बहरहाल पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच रही है. साथ ही आरोपी की भी तलाश तेज की गई थी. युवती की पहचान के लिए अधिकारियों ने आसपास के इलाकों में युवती की फोटो सर्कुलेट किया था. जिसके बाद युवती की पहचान हो पाई.
घर से अचानक लापता हुई थी युवती
फोटो को आसपास के इलाके में सर्कुलेट करने के बाद युवती की पहचान पटौदी की एक वकील सरिता के रूप में हुई. बताया गया कि मंगलवार को सरिता अचानक लापता हो गई थी. जिसके बाद से ही परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी. वहीं परिजनों को शव की पहचान के लिए बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने उसे पहचान लिया. पुलिस ने इस मामले को पीड़िता के पति की मौत से जोड़ डाला है. बताया गया कि कुछ समय पहले युवती के पति की मौत हो गई थी.