कपड़े उतारे, तस्वीरें ली और किया ब्लैकमेल, झारखंड में परीक्षा देने गई नाबालिग के साथ अश्लील हरकत
पश्चिम बंगाल से झारखंड की राजधानी रांची में एग्जाम देने गई नाबालिग के साथ कुछ युवकों ने पहले छेड़छाड़ की फिर जबरदस्ती उसके कपड़े उतरवाकर तस्वीरें खींच ली. उसे ब्लैकमेल करने लगे. इस पर पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

झारखंड की राजधारी रांचि में कटहल मोड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल कुछ बदमाशों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की उसके कपड़े उतारे और अश्लील फोटो खींचना शुरू किया. यह सब और कहीं नहीं बल्कि एग्जाम हॉल में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार अराधियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया.
वहीं ये घटना 16 नवंबर को घटी थी. लेकिन पीड़िता के पिता ने अपराधियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत शुक्रवार को करवाई. पिता ने बताया कि उनकी बेटी पश्चिम बंगाल से रांचि पहुंची थी. इस दौरान उसके साथ ये हादसा हुआ.
अपराधियों के कारण डरी-सहमी है लड़की
अपनी बेटी के कहने पर पिता ने नगड़ी थाना मालदा के पास ही कुछ युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अपराधियों में सुभेंदु मंडल, शांतनु मंडल, तमिलनाडु के अभिषेक दत्ता, अर्कापराव दत्ता, सोमनाथ शर्मा का नाम सामने आया है. पीड़िता के पिता ने इन्हीं सब के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उनकी बेटी काफी डरी-सहमी हुई है.
परिजनों को दी जानकारी
पीड़िता ने अपने परिजनों को युवकों द्वारा की गई इस प्रताड़ना की जानकारी दी. उसने कहा कि आरोपी रूम नंबर 104 में रहते थे. उस दौरान चारों आरोपी उनके कमरे में जबरदस्ती अंदर घुस आए. पहले अपना इंट्रो दिया और फिर नाबालिग के साथ छेड़खानी करने लगे. इस दौरान अश्लील हरकत की और उसे ब्लैकमेल भी करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके सारे कपड़े उतरवा दिए और ब्लैकमेल करने लगे.
पिता के गले लगकर रोने लगी
पीड़िता आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में एग्जाम देने पहुंची थी. साथ ही कटहल मोड़ के काव्यन रेसीडेंसी में ठहरी थी. लेकिन इस दौरान उसके साथ ऐसा हादसा हुआ. बताया गया कि इस घटना से पीड़िता काफी डरी हुई थी कि जब उसके पिता रात को खाना खाकर लौटे तो उनसे गले मिलकर रोने लगी. हालांकि घटना पुरानी थी कि करीब ढाई महीने के बाद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई है.