कसाई का काम करने वाले ने गर्लफ्रेंड को कुल्हाड़ी से काटा, शव के टुकड़े कर दफनाया
झारखंड के खूंटी जिले में 24 नवंबर को गांगी कुमारी की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. उसकी हत्या उसके प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी. वहीं शव को कुल्हाड़ी से कई टुकड़ों में काटकर दफना दिया था. आरोपी नरेश भेंगरा बेंगलुरु में मुर्गा काटने का काम करथा था. उसकी पहली गर्लफ्रेंड गांगी कुमारी प्रेमी की दूसरी शादी का विरोध कर रही थी. जिसके बाद नरेश ने युवती की हत्या कर दी.

Jharkhand News: आज के जमाने में हर कोई प्यार में पड़ा हुआ है. किसी न किसी को एक बार जिंदगी में प्यार जरूर होता है. लेकिन कई बार इसका अंजाम बहुत बुरा होता है. अब झारखंड से एक मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के खूंटी जिले में 24 नवंबर को गांगी कुमारी की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. उसकी हत्या उसके प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी. वहीं शव को कुल्हाड़ी से कई टुकड़ों में काटकर दफना दिया था.
क्या है मामला?
आरोपी नरेश भेंगरा बेंगलुरु में मुर्गा काटने का काम करथा था. उसकी पहली गर्लफ्रेंड गांगी कुमारी प्रेमी की दूसरी शादी का विरोध कर रही थी. जिसके बाद नरेश ने युवती की हत्या कर दी. दोनों ही डेढ़ साल से रिलेशन में रह रहे थे. जानकारी के अनुसार कुछ समय बाद गांगी काम करने के लिए तमिलनाडु चली गयी और नरेश बेंगलुरु में काम करने लगा. उसी दौरान नरेश का संबंध दूसरी युवती के साथ हो गया और उसने शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी हुआ.
कुल्हाड़ी से किया गर्लफ्रेंड का मर्डर
प्रेमी की शादी की जानकारी मिलते ही गांगी बेंगलुरु आ गई. फिर नरेश के साथ गांगी हटिया स्टेशन गई. 8 नवंबर की शाम दोनों जोजोदाग के लिए निकले, लेकिन गांव न जाकर नरेश गांगी को भगवान पांज टोंगरी पर ले गया, जहां दोनों आपस में लड़ाई करने लगे. इसके बाद नरेश ने महिला (प्रेमिका) को दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला. उसने टांगी से शव के कई टुकड़े कर दफना दिया और घर चला गया.
दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या
हाल ही में पश्चिमी सिंहभूम जिले में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने 2 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक की पहचान रवि पान और उसके साथी के रूप में की गई है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रवि पान और उसका एक दोस्त रविवार शाम 4 बजे के करीब गुदड़ी के बिरकेल पंचायत में स्थित गिरू बालू घाट से ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई कर रहा था. इस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया.