Begin typing your search...

सिद्धी पाने की ये कैसी सनक! अपनी ही बेटी की दे दी बली, सीने से दिल भी निकाला

झारखंड के पलामू जिला में एक अंधविश्वास और काला जादू ने नाम पर दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. यह घटना में एक मां ने अपने डेढ़ साल की बेटी को बलि दे दी है. जिसका कारण बताया जा रहा है कि मां ने सिध्दि पाने के लिए बेटी का सीना चीरकर दिल निकाल लिया और फिर तंत्र मंत्र से पूजा की.

सिद्धी पाने की ये कैसी सनक! अपनी ही बेटी की दे दी बली, सीने से दिल भी निकाला
X
( Image Source:  AI )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Dec 2025 1:33 PM IST

झारखंड के पलामू जिला में एक अंधविश्वास और काला जादू ने नाम पर दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. यह घटना में एक मां ने अपने डेढ़ साल की बेटी को बलि दे दी है. जिसका कारण बताया जा रहा है कि मां ने सिध्दि पाने के लिए बेटी का सीना चीरकर दिल निकाल लिया और फिर तंत्र मंत्र से पूजा की. इसके बाद बच्ची की बलि देने के बाद महिला ने लाश को वहीं दफन कर दिया.

यह घटना पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरारपर गांव का बताया जा रहा है आरोपी महिला का नाम गीता देवी है और बच्ची का नाम परी कुमारी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान वारदात को अंजाम देने के बाद उसने वहीं बिना कपड़ों में रात में तंत्र पूजा की. फिर बच्ची को भी वहीं दफना दिया.

नग्न होकर किया तंत्र-मंत्र

पुलिस की पुछताछ में आरोपी मां ने बताया कि उसने पहले जपला बाजार में चूड़ी,कपड़ा और पूजा का सामान खरीदा. इसके बाद वापस घर आई. शाम होने पर वह अपने घर से लगभग दो किलोमीटर दूर सिकनी बरवाढोड़ा जंगल के पास सुनसान जगह पर बेटी के साथ पहुंची. आरोपी ने बताया कि वहां उसने तंत्र-मंत्र शुरू किया. पुलिस के अनुसार, इसके बाद आरोपी मां ने बच्ची को नग्न करने के बाद स्वयं नग्न हो गई। चूड़ी, वस्त्र तथा अन्य सामग्री से पूजा की.पूजा के बाद वह कुछ देर तक वहां नाची. इसके बाद चाकू से गला काटकर बच्ची की बलि दे दी. फिर चाकू से बच्ची के शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

आरोपी महिला का पति अरुण राम दिल्ली में नौकरी करता है. उसे भी घटना की जानकारी दे दी है. सास कौशल्या देवी ने बहू के खिलाफ FIR दर्ज कराया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में लगी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, खरापर गांव के रहने वाले अरुण राम की घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उसकी पत्नी गीता देवी काफी परेशान रहती थी. इसी दौरान किसी ने उसे बताया कि तंत्र मंत्र के जरिए घर की माली स्थिति सुधारी जा सकती है.

अगला लेख