बांग्लादेशी क्रिकेटर पर मचा घमासान, कौन हैं मुस्तफिजुर रहमान? IPL 2026 में KKR का बने हिस्सा तो 'गद्दार' कहलाने लगे शाहरुख खान
Who Is Mustafizur Rahman: आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किए जाने के बाद विवाद का माहौल बन गया है. इस फैसले के बाद न केवल केकेआर फ्रेंचाइजी, बल्कि सह-मालिक शाहरुख खान को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.;
Who Is Mustafizur Rahman: आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किए जाने के बाद विवाद का माहौल बन गया है. इस फैसले के बाद न केवल केकेआर फ्रेंचाइजी, बल्कि सह-मालिक शाहरुख खान को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की शाहरुख खान को गद्दार तक कहा जाने लगा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दरअसल बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्या को लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि शाहरुख खान को आईपीएल 2026 के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को नहीं खरीदना चाहिए था और हमें बांग्लादेश का विरोध करना चाहिए. धर्मगुरुओं से लेकर नेताओं तक के निशाने पर फिलहाल अभिनेता शाहरुख खान बने हुए हैं.
कौन हैं मुस्तफिजुर रहमान?
मुस्तफिजुर रहमान पिछले 7-8 सालों में बांग्लादेश के सबसे मांग वाले तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. पिछले साल उनको सीएसके के लिए खेलते हुए देखा गया था. मुस्तफिजुर का क्रिकेट करियर साल 2012 में ढाका में एक तेज गेंदबाजी शिविर में ट्रायल देने के साथ शुरू हुआ था.
उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के तेज गेंदबाजी फाउंडेशन में चुना गया और 2014 अंडर-19 विश्व कप में उनका चयन हुआ. धीरे-धीरे उन्होंने अपनी इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छी पहचान बना ली. बात अगर मुस्तफिजुर के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने अब तक 15 टेस्ट, 117 वनडे, 126 टी20 और 60 आईपीएल मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 31, वनडे में 177, टी20 में 158 और आईपीएल में 65 विकेट दर्ज हैं.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य का शाहरुख पर हमला
इस पूरे विवाद को लेकर संत जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा “शाहरुख खान का रवैया हमेशा से ही गद्दार जैसा रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार किए जा रहे हैं, घर जलाए जा रहे हैं और भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं. इसके बावजूद शाहरुख खान जैसे लोग, जिन्हें भारत ने इतना कुछ दिया है, अपने पैसे को ऐसे देश के खिलाड़ियों पर खर्च कर रहे हैं जो भारत के खिलाफ काम कर रहा है.”