कौन हैं जेमी ओवरटन? ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने बुलाया, अश्विन ने सुनाई थी उनके स्पाइक्स की कहानी
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ निर्णायक ओवल टेस्ट के लिए तेज़ गेंदबाज़ जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है. कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि नियमित गेंदबाज़ थक चुके हैं. ओवरटन ने 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और गेंद के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी दम दिखाया था. रविचंद्रन अश्विन ने भी उनके स्पाइक्स को लेकर रोचक किस्सा साझा किया था. ओवरटन भारत के खिलाफ वनडे व टी20 खेल चुके हैं और विकेट भी चटका चुके हैं.;
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सिरीज़ का पांचवां और अंतिम मैच 31 जुलाई से द ओवल के मैदान पर खेला जाना है. इंग्लैंड की टीम सिरीज़ में 2-1 से आगे है और अब उसने अंतिम एवं निर्णायक मुक़ाबले के लिए अपनी टीम एक नए तेज़ गेंदबाज़ जेमी ओवरटन को शामिल किया है. इंग्लैंड की टीम को ओल्ड ट्रैफ़र्ड में ड्रॉ रहे टेस्ट मैच में 222 ओवर गेंदबाज़ी करनी पड़ी थी. कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद बताया कि उनके गेंदबाज़ बहुत थक गए थे.
बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट के बाद ये कहा भी था कि उनकी टीम को नए खिलाड़ियों की ज़रूरत हो सकती है. इसी वजह से अब ओवरटन को इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ी को कवर देने के साथ-साथ और अधिक मज़बूती देने के इरादे से टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि इंग्लैंड की टीम की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स के साथ-साथ क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स ने भारत के ख़िलाफ़ सभी चार मैचों में गेंदबाज़ी की है. जबकि जोफ़्रा आर्चर ने चार साल के बाद टीम में वापसी करने के बाद से लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफ़र्ड में लगातार दो टेस्ट मैच खेले हैं. चौथे टेस्ट में ख़ुद कप्तान स्टोक्स चोट से जूझते हुए दिखे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनके द ओवल टेस्ट नहीं खेलने की बहुत कम संभावना है.
कौन हैं जेमी ओवरटन?
6 फ़ीट 5 इंच लंबे जेमी ओवरटन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. पिछले हफ़्ते काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलने वाले ओवरटन ने जून 2022 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में डेब्यू किया था. 31 वर्षीय ओवरटन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और उनके पास केवल एक टेस्ट मैच का ही अनुभव है. हालांकि उस टेस्ट मैच में ओवरटन ने बॉल की जगह बैट से ज़्यादा अच्छी पारी खेली थी. इंग्लैंड के उभरते हुए इस गेंदबाज़ ने तब डेवोन कॉनवे को बोल्ड कर अपना डेब्यू विकेट लिया था तो दूसरी पारी में टॉम लैथम को शिकार बनया था. पर उस मैच में सुर्खियां बटोरी थी इनकी बल्लेबाज़ी ने, आठवें नंबर पर उतर कर ओवरटन ने 97 रनों की बहुत संयम भरी पारी खेली और कंगारू टीम को मुश्किलों से उबारने के साथ-साथ अपनी हरफ़नमौला क्षमता का भी प्रदर्शन किया था.
अश्विन ने सुनाई ओवरटन के स्पाइक्स की कहानी
ओवरटन से जुड़ा एक वाकया कुछ दिनों पहले रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर सुनाया था. अश्विन ने बताया था कि ओवरटन के जूते की स्पाइक्स हाथ की सबसे बड़ी उंगली जितनी लंबी थी. अश्विन ने बताया कि वो इससे पिच पर एक खुरदरापन पैदा होता है जिससे मैच में स्पिनर्स को गेंद डालने में टर्न मिलती है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे याद है कि काउंटी क्रिकेट के दिनों में मैंने जेमी ओवरटन के जूतों में लगे स्पाइक्स देखे थे. उनके एक जूते में 15 स्पाइक्स थे. उनमें से एक कील (अपनी तर्जनी उंगली दिखाते हुए) इतनी लंबी थी, और जब उनसे इसका कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस तरह के जूतों का इस्तेमाल पिच को रफ़ बनाने के लिए किया जाता है. हमारे देश में तो ऐसे जूतों का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं है."
भारत के ख़िलाफ़ ओवरटन का प्रदर्शन
हालांकि वनडे में ओवरटन को भारत के ख़िलाफ़ एक मैच का अनुभव हासिल है. भारतीय पिच पर खेले गए उस मैच में ओवरटन ने शुभमन गिल को बोल्ड किया था जबकि केएल राहुल उनके दूसरे शिकार बने थे. इसी साल फ़रवरी में खेले गए उस मुक़ाबले में ओवरटन ने अपने पांच ओवरों में 5.40 की इकोनॉमी से केवल 27 रन दिए थे. जबकि भारत ने इंग्लैंड के 304 रनों के जवाब में वह मैच कप्तान रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 33 गेंद रहते चार विकेट से जीत लिया था. वहीं टी20 मैचों में ओवरटन ने भारत के ख़िलाफ़ पांच मैच खेले हैं और जिन सात बल्लेबाज़ों को आउट किया है उनमें ओल्ड ट्रैफ़र्ड पर अपना पहला शतक जमाने वाले वाशिंगटन सुंदर भी शामिल हैं.
तेंदुलकर-एंडरसन सिरीज़ में इंग्लैंड की गेंदबाज़ी
इंग्लैंड ने इस सिरीज़ में अब तक नौ गेंदबाज़ों को आजमाया है. सबसे अधिक गेंदबाज़ी क्रिस वोक्स ने की है. चार मैचों में उन्होंने 167 ओवर डाले हैं. वहीं ब्रायडन कार्स ने 155 ओवर डाले हैं. जबकि ख़ुद कप्तान स्टोक्स ने 140 ओवर गेंदबाज़ी की है और वो इस सिरीज़ के सबसे सफल गेंदबाज़ भी हैं. उन्होंने अब तक 25.24 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं जो इस सिरीज़ में 26.00 की औसत से 14 विकेट लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से कहीं बेहतर है. हालांकि बुमराह ने स्टोक्स के चार के मुक़ाबले केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं. द ओवल पर इंग्लैंड को यह सिरीज़ जीतने के लिए कम से कम मैच को ड्रॉ करवाना ज़रूरी है. बीते रविवार को ही ओल्ड ट्रैफ़र्ड टेस्ट ख़त्म हुआ है और अब दो दिन बाद यानी गुरुवार से ही अंतिम टेस्ट मैच शुरू होना है लिहाजा खिलाड़ियों को अपने थकान और चोटों से उबरने के बहुत कम वक़्त है.