कम से कम अब तो लोन चुका दो... RCB की जीत पर विजय माल्या और सिद्धार्थ ने दी बधाई, लोगों ने किया ट्रोल

आईपीएल 2025 में पहली बार ट्रॉफी जीतने के बाद RCB की खुशी पर विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर बधाई दी. लेकिन लोगों ने तुरंत उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, किसी ने लोन चुकाने की याद दिलाई तो किसी ने भारत लौटने को कहा. कोहली की भावनात्मक प्रतिक्रिया और सिद्धार्थ माल्या की पोस्ट ने भी सुर्खियां बटोरीं.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 में अपनी 18 साल पुरानी ख्वाहिश पूरी कर ली, जब उन्होंने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जैसे ही अंतिम गेंद फेंकी गई, स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस की आंखें नम हो गईं. विराट कोहली मैदान पर घुटनों के बल बैठकर रो पड़े, और RCB समर्थकों की सालों पुरानी ‘ई साला कप नामदे’ की गूंज आखिरकार हकीकत बन गई.

हालांकि विजय माल्या अब RCB के मालिक नहीं हैं, फिर भी टीम की जीत ने उन्हें भावनात्मक रूप से झकझोर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब उन्होंने RCB की स्थापना की थी, तभी से ये सपना था कि बेंगलुरु की टीम एक दिन ट्रॉफी उठाए. उन्होंने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने के पुराने दिनों को याद किया.

फैंस की तारीफ, लेकिन ट्रोल भी झेले

माल्या की पोस्ट को जहां कुछ लोगों ने भावनात्मक माना, वहीं अधिकतर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा “कम से कम अब तो लोन चुका दो”, तो किसी ने सवाल किया “भारत कब लौट रहे हो?”. माल्या का बधाई संदेश लोगों के गुस्से को शांत नहीं कर सका. ट्रॉफी की खुशी के बीच जनता ने उन्हें एक भगोड़े की तरह ही देखा.

सिद्धार्थ माल्या की भावुक प्रतिक्रिया

विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कोहली की भावुक प्रतिक्रिया कैद थी. वीडियो में दिखा कि आखिरी गेंद पर जीत के साथ कोहली रो पड़े. सिद्धार्थ ने लिखा, "18 साल बाद ट्रॉफी मिली है… मेरे पास शब्द नहीं हैं." उनके पोस्ट ने यह जताया कि टीम से जुड़ाव सिर्फ निवेश तक सीमित नहीं था, भावनाएं भी गहराई से जुड़ी थीं.

ट्रॉफी से जुड़े सपनों और पुराने चेहरों की वापसी

RCB की यह जीत न केवल एक ट्रॉफी जीतना था, बल्कि उन तमाम असफल कोशिशों और टूटते सपनों का जवाब भी था जो टीम के पीछे छूटते गए. इस जीत ने कोहली जैसे खिलाड़ियों को उनकी मेहनत का फल दिया, वहीं उन पुराने चेहरों को भी चर्चा में ला दिया जिन्होंने टीम की नींव रखी थी, जैसे माल्या और डिविलियर्स.

बेंगलुरु में खुशी, इंटरनेट पर गुस्सा

जहां बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न था, वहीं सोशल मीडिया पर एक तरफ खुशी तो दूसरी तरफ गुस्सा नजर आया. माल्या की बधाई को कई यूजर्स ने एक मौके की तलाश की तरह देखा और उन्हें उनके अधूरे दायित्व याद दिलाए. एसबीआई का कर्ज, भारत में लंबित मामले और उनकी देश से भागने की कहानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई. RCB भले ट्रॉफी जीत गई हो, लेकिन माल्या की ‘वापसी’ की उम्मीद अभी अधूरी है.

Similar News