Begin typing your search...

अब तू मेरा है... RCB की जीत के बाद विराट ने सोशल मीडिया पर किया पहला पोस्ट, बोले- फैंस ने नहीं छोड़ा साथ

आईपीएल 2025 जीतने के बाद विराट कोहली ने अपने पहले सोशल मीडिया पोस्ट में भावुक शब्दों में 18 साल के लंबे इंतजार, टीम की मेहनत और फैंस के समर्थन को सलाम किया. ट्रॉफी के साथ उनकी तस्वीरें और दिल से निकला संदेश इंटरनेट पर छा गया. विराट ने लिखा– "ये ट्रॉफी सिर्फ मेरी नहीं, हर उस इंसान की है जो इंतजार करता रहा."

अब तू मेरा है... RCB की जीत के बाद विराट ने सोशल मीडिया पर किया पहला पोस्ट, बोले- फैंस ने नहीं छोड़ा साथ
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Published on: 4 Jun 2025 9:48 AM

वो एक सुबह थी, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी थी. 4 जून 2025 को जब RCB की जीत की रात को नींद से ज्यादा खुशी जाग रही थी, तब विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट किया. ये कोई साधारण पोस्ट नहीं था, ये उस जज़्बे की चिट्ठी थी जिसे उन्होंने 18 साल तक सीने में दबाए रखा था.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं तस्वीरों में विराट की आंखें ट्रॉफी को वैसे देख रही थीं जैसे कोई खोई हुई चीज़ 18 साल बाद वापस मिले. पोस्ट के साथ उन्होंने जो लिखा, उसमें सिर्फ शब्द नहीं थे, उसमें वो हर मैच, हर आलोचना, हर अधूरी उम्मीद शामिल थी. उन्होंने लिखा, "यह ट्रॉफी उनके लिए है, जो हार के बाद भी हमारे साथ खड़े रहे. और मेरे लिए, जिसने अपने दोस्त (ट्रॉफी) को उठाने के लिए 18 साल इंतजार किया."

एक पर्सनल रिवेंज थी RCB की ट्रॉफी

RCB के लिए यह ट्रॉफी जितना एक टीम की सफलता थी, उतना ही विराट कोहली की व्यक्तिगत संतुष्टि का पल भी. 2011 और 2016 की हार, फैंस के ताने, खुद से किया हर वादा- ये ट्रॉफी उन सभी सवालों का जवाब थी. पोस्ट में विराट की मुस्कान और आंखों की नमी ने इस जज़्बे को तस्वीरों में उतार दिया.

आंकड़े भी चीखकर कह रहे हैं- 'King is back'

इस सीज़न में विराट ने 15 मैचों में 657 रन बनाए, 8 अर्धशतक जमाए, और हर मैच में अपने अनुभव और फिटनेस से साबित किया कि उम्र सिर्फ आंकड़ा है. 54.75 की औसत और 144.71 की स्ट्राइक रेट ने दिखा दिया कि ‘विराट एरा’ अभी खत्म नहीं हुआ, बल्कि अब वो ट्रॉफी के साथ परिपूर्ण हो गया है.

ये ट्रॉफी एक नई शुरुआत

18 साल बाद ट्रॉफी उठाकर विराट ने जो कहा, वो शायद आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ी सीख बन गया, "धैर्य रखो, अपने सपनों से मत डरो." विराट का ये पोस्ट सिर्फ एक खिलाड़ी की खुशी नहीं थी, वो एक पूरी पीढ़ी की उम्मीद थी जो उसे फॉलो करती रही, हारते देखती रही, और अब जीतते हुए देखकर रो पड़ी.

विराट कोहलीआईपीएल 2025
अगला लेख