IPL 2025 Winner RCB को मिली ट्रॉफी और करोड़ों रुपये, हार के बावजूद पंजाब की झोली भी भरी; जानें किसे मिला कितना इनाम
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रचते हुए पहली बार खिताब जीता. विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल का इंतजार खत्म किया. आरसीबी को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली, जबकि फाइनल के बाद ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और इमर्जिंग प्लेयर जैसे अवॉर्ड्स भी बांटे गए.

18 साल के लंबे इंतजार और असफल कोशिशों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. आईपीएल 2025 के फाइनल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को हराकर आरसीबी ने इतिहास रच दिया. फाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा, लेकिन अंत में 6 रन की रोमांचक जीत के साथ बेंगलुरु की टीम पहली बार चैंपियन बन गई. इस खिताब के साथ विराट कोहली का सपना भी पूरा हो गया, जो इस ट्रॉफी के लिए सालों से इंतजार कर रहे थे.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के शीर्ष क्रम ने दमदार शुरुआत दी. विराट कोहली ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने भी अहम मौकों पर उपयोगी योगदान दिया. टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए, जो फाइनल जैसे बड़े मैच के लिए मजबूत स्कोर माना जा सकता है. रन बनाने की इस बुनियाद ने पंजाब किंग्स पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया, जो अंत तक भारी पड़ा.
गेंदबाजी बनी जीत की असली कुंजी
पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा संघर्ष किया, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने संयम नहीं खोया. डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मैच की दिशा पलट दी. पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 184 रन ही बना सकी. मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी गेंदबाजों ने अहम समय पर विकेट निकालकर आरसीबी को जीत दिलाई.
अवॉर्ड सेरेमनी में बेंगलुरु की बाजी
खिताबी जीत के बाद हुई पुरस्कार वितरण समारोह में आरसीबी पर इनामों की बारिश हुई. विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली, जबकि रनर-अप पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए. इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल टीम का मनोबल बढ़ाया, बल्कि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के संघर्षों को एक गौरवपूर्ण मुकाम भी दिया. आइए जानते हैं अवार्ड जीतने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में...
आईपीएल 2025 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी
- विजेता: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – ₹20 करोड़
- उपविजेता: पंजाब किंग्स – ₹12.5 करोड़
- तीसरे स्थान पर: मुंबई इंडियंस – ₹7 करोड़
- चौथे स्थान पर: गुजरात टाइटन्स – ₹6.5 करोड़
मुख्य व्यक्तिगत पुरस्कार विजेता
- ऑरेंज कैप: साई सुदर्शन (759 रन) – ₹10 लाख
- पर्पल कैप: प्रसिद्ध कृष्णा (25 विकेट) – ₹10 लाख
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: साई सुदर्शन – ₹10 लाख
- मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर: सूर्यकुमार यादव – ₹15 लाख
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: वैभव सूर्यवंशी – Tata Curv EV कार
- मोस्ट सिक्सेस: निकोलस पूरन – ₹10 लाख
- मोस्ट डॉट बॉल्स: मोहम्मद सिराज – ₹10 लाख
- बेस्ट कैच: कामिंदु मेंडिस – ₹10 लाख
- मोस्ट फोर (चौके): साई सुदर्शन – ₹10 लाख
- फेयर प्ले अवार्ड: चेन्नई सुपर किंग्स
- पिच एंड ग्राउंड अवार्ड: DDCA (दिल्ली) – ₹50 लाख
फाइनल मैच परफॉर्मेंस अवॉर्ड्स
- प्लेयर ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच: जितेश शर्मा
- फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच: शशांक सिंह
- सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच: शशांक सिंह
- ऑन द गो-4s ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
- ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- साई सुदर्शन (GT): 759 रन
- सूर्यकुमार यादव (MI): 719 रन
- विराट कोहली (RCB): 657 रन
- शुभमन गिल (GT): 650 रन
- मिचेल मार्श (GT): 627 रन
IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
- प्रसिद्ध कृष्णा (GT): 25 विकेट
- नूर अहमद (CSK): 24 विकेट
- जोश हेजलवुड (RCB): 22 विकेट
- ट्रेंट बोल्ट (MI): 22 विकेट
- अर्शदीप सिंह (PBKS): 21 विकेट