VIDEO: कोहली यूं हीं नहीं पहनते 18 नंबर की जर्सी, मैदान में ही फूट-फूटकर रो पड़े विराट; जीत के बाद क्या बोले?
विराट कोहली की जर्सी का '18' नंबर सिर्फ एक नंबर नहीं, एक इंतज़ार की कहानी है. IPL 2025 में RCB की पहली खिताबी जीत के बाद विराट कोहली मैदान पर ही फूट-फूटकर रो पड़े. 18 साल से इस पल का इंतजार कर रहे कोहली ने कहा, 'मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ इस टीम को दिया, यह जीत हमारी मेहनत और फैंस की उम्मीदों की जीत है. कोहली बोले, 'मेरा दिल और आत्मा बेंगलुरु के साथ है, और हमेशा इसी टीम के लिए खेलूंगा.'

Virat Kohli; एक नंबर होता है 18... विराट कोहली की जर्सी का नंबर. लेकिन 2025 की वो रात सिर्फ एक नंबर नहीं थी - वो 18 साल की तपस्या, तड़प, इंतजार और एक जुनून की मंज़िल थी. तीन बार फाइनल में गए... और हर बार ट्रॉफी हाथ से फिसल गई. हर बार उंगलियों के बीच से रेत की तरह सपना बह गया.
लेकिन इस बार... जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की तो विराट की आंखों ने कहा- 'अब और कुछ नहीं चाहिए. एक और जहां IPl 18 साल का हो गया है तो वही दूसरी ओर विराट कोहली की 18 नंबर से भी जोड़ा जा रहा है.
विराट ने बताया किसकी गालो पे पप्पी और किसकी गालो पे...
कोहली की यह जीत उन लोगों के लिए तमाचा है जो मजाक उड़ाते हैं लेकिन अब विराट कोहली ने बता दिया है कि सब्र का फल मीठा होता है- मेहनत की रोटी देर से पकती है लेकिन पेट पर भर देती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने बेंगलुरु का साथ कभी नहीं छोड़ा है.
वो मैदान पर बैठ गए, चेहरा ढक लिया, और फिर- वो फूट-फूटकर रो पड़े, ना कोई कैमरा याद रहा, ना माइक, ना ट्रॉफी, बस.. एक आदमी था जो अपने 18 साल के बच्चे जैसे सपने को गले लगा रहा था.
'इस जीत में सिर्फ एक कप नहीं था'
इसमें थे विराट के टूटे सपने, अनगिनत आलोचनाएं, खामोश रातें और पसीने से भरी सुबहें. और जब टीम ने उन्हें कंधे पर उठाया - वो मुस्कुरा रहे थे... पर आंखें अब भी नम थीं. क्योंकि कभी-कभी जीत सिर्फ जीत नहीं होती, वो एक अधूरी कहानी का आखिरी चैप्टर होती है. और विराट ने आज वो चैप्टर लिख दिया... आंसुओं की स्याही से.
जीत के बाद क्या कुछ बोल गए विराट कोहली
कोहली इकलौते एक ऐसे खिलाड़ी है जो IPL की शुरुआत से ही RCB से जुड़े हैं और इस ऐतिहासिक जीत को उन्होंने फैंस के साथ साझा किया. आइए जानते हैं जीत के बाद विराट कोहली ने क्या कुछ कहा है.
कोहली ने कहा, 'यह जीत हमारी टीम के साथ-साथ उन फैंस की भी है जो 18 साल से हमारे साथ खड़े रहे. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ समय इस टीम को दिया और कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आएगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि एबी डिविलियर्स की इस टीम में जो भूमिका रही, वह कभी नहीं भुलाई जा सकती. 'मैं चाहता था कि वह आज हमारे साथ जश्न मनाएं.
सुकून से सोऊंगा आज- विराट कोहली
कोहली ने अपनी वफादारी पर भी जोर दिया और कहा कि कई बार छोड़ने का मन हुआ, लेकिन वह RCB के साथ डटे रहे. "मेरा दिल और आत्मा बेंगलुरु के साथ है, और जब तक IPL खेलूंगा, RCB के लिए ही खेलूंगा. उन्होंने अंत में. कहा कि 'आज मैं सुकून से सोऊंगा.