Begin typing your search...

IPL Final 2025: 'मैन फ्राइडे' बने क्रुणाल पंड्या, फाइनल में ऐसे बने RCB के खेवनहार

आईपीएल 2025 फाइनल में क्रुणाल पंड्या ने RCB को पहली बार चैंपियन बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई. गेंद से उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट और 12 डॉट बॉल फेंकीं. कोहली, पोंटिंग और श्रेयस अय्यर ने उनकी तारीफ की. 2017 और 2025 दोनों फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले पहले खिलाड़ी बने. 17 विकेट और 109 रन के बावजूद उनकी असल चमक मैदान पर दिखे जज़्बे और मैच को पलटने की क्षमता में दिखी.

IPL Final 2025: मैन फ्राइडे बने क्रुणाल पंड्या, फाइनल में ऐसे बने RCB के खेवनहार
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 4 Jun 2025 11:51 AM

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत का हीरो अगर 34 वर्षीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को कहा जाए तो गलत नहीं होगा. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों मोर्चों पर कमाल कर RCB को पहला खिताब दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई. 18 सालों से ट्रॉफी का इंतज़ार कर रही इस टीम के लिए क्रुणाल ने 'मैन फ्राइडे' बनकर इतिहास रच दिया.

गेंद से किया कमाल, मैच का रुख पलटा

पंजाब किंग्स की पारी के दौरान जब रन गति तेज हो रही थी, तब कप्तान ने क्रुणाल को पावरप्ले के बाद गेंद थमाई. उन्होंने आते ही बाज़ी पलट दी. उन्होंने प्रभसिमरन सिंह और जोश इंगलिस जैसे अहम बल्लेबाज़ों को आउट किया और अपने चार ओवर में केवल 17 रन देकर 12 डॉट बॉल फेंकीं. इन डॉट गेंदों ने पंजाब की पारी की कमर तोड़ दी. इंग्लिस ने उनके तीसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का जरूर मारा, लेकिन उसके बाद क्रुणाल ने सिर्फ एक रन दिया. तेज, फुर्तीली और स्लोअर गेंदों के मिश्रण ने पंजाब के बल्लेबाजों को चौंका दिया.


मैच के बाद बोले, “गट्स चाहिए इस फॉर्मेट में”

पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में क्रुणाल ने कहा, “जब हमारी बैटिंग चल रही थी, तब मैं बाहर बैठकर बल्लेबाजों से बात कर रहा था और मुझे समझ में आया कि इस पिच पर जितना स्लो बॉल डालोगे, उतना फायदा मिलेगा.” उन्होंने आगे कहा, “इस फॉर्मेट में धीमा डालना आसान नहीं होता, क्योंकि गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. लेकिन मैंने खुद पर भरोसा किया और खुद से कहा कि अगर विकेट लेने हैं तो बहादुरी दिखानी होगी.”

कोहली, पोंटिंग और श्रेयस अय्यर ने भी बांधे तारीफों के पुल

RCB के दिग्गज विराट कोहली ने कहा, “क्रुणाल पंड्या की स्पेल को लोग सालों तक याद रखेंगे. यही इस फाइनल का टर्निंग पॉइंट था.” पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने भी कहा, “11वें से 13वें ओवर के बीच खेल हमारे हाथ से फिसल गया और उसकी वजह क्रुणाल की बेहतरीन गेंदबाज़ी थी.” पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी माना कि "वह बहुत अनुभव रखते हैं और यह उसी का नतीजा है. वहीं से मैच का रुख बदल गया."


2017 की यादें ताजा, बना दो बार फाइनल का हीरो बनने वाला पहला खिलाड़ी

क्रुणाल इससे पहले भी एक फाइनल में स्टार बन चुके हैं. 2017 के आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 38 गेंदों में 47 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. और अब 2025 में RCB के लिए ऐतिहासिक फाइनल जीत में भी प्लेयर ऑफ द मैच बने, और इसी के साथ वो दो IPL फाइनल्स में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस सीजन में उन्होंने 17 विकेट और 109 रन बनाए, लेकिन आंकड़े उनकी असल भूमिका की कहानी नहीं बयां कर सकते.

RCB के कोच एंडी फ्लावर ने कहा, “क्रुणाल बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं”

RCB फैंस के लिए क्रुणाल सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि उम्मीद, जज़्बा और जीत की कहानी बन चुके हैं. इस बार उन्होंने सच में साबित कर दिया कि अगर कोई ‘मैन फ्राइडे’ है, तो वो हैं क्रुणाल पंड्या.

आईपीएल 2025
अगला लेख